मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशखुर्जा: मून सिनेमा में दिखाई गई ‘द लाइट' फिल्म

खुर्जा: मून सिनेमा में दिखाई गई ‘द लाइट’ फिल्म

खुर्जा,उत्तर प्रदेश: मून सिनेमा में दिखाई गई ‘द लाइट’ फिल्म | फिल्म को शुरू करने से पहले सभी ने बाबा की याद के  साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, नगर के चेयरमैन पति श्री भगवान् दास सिंघल ने फीता काट कर एवं राष्ट्रगान के साथ फिल्म प्रारम्भ किया गया |  इस फिल्म को देखने के लिए खुर्जा नगर के लगभग 600 लोग देखने के लिए पहुंचे, फिल्म को देखकर सभी बहुत खुश थे और एक  अलग ही प्रकार का रूहानी  नशा  था | नारीशस्तिकरण को कैसे भगवान ने नारीशक्ति का दरजा दिया हुआ है। वह इस फिल्म में दिखाया गया है। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी खुर्जा सेवा केंद्र की मुख्य प्रशासिका बीके नीलम बहन, बीके पूजा बहन, बीके बबीता बहन, बीके धीरेंद्र भाई, ककोड़ सेवा केंद्र की मुख्य प्रसासिका बीके तारा बहन, बीके मोनिका बहन, बीके शीमा बहन और बीके सुभाष भाई उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments