धमतरी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा संस्कार समर कैंप का शुभारम्भ किया गया

0
276

धमतरी: छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा संस्कार  समर कैंप का शुभारम्भ किया गया | अतिथि के रूप में उपस्थित मा.भ्राता लक्ष्मणराव मगर विकास खंड जिला शिक्षा अधिकारी, जिला धमतरी, मा.भ्राता वामनराव साहू इंजिनियर ,विदुत विभाग , राजयोगिनी सरिता दीदी , कामिनी कौशिक ,पार्वती वाधवानी , सुषमा नंदा की उपस्थिति में समर कैंप का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया | मा. भ्राता लक्ष्मण राव मगर जी ने बच्चो को आशीर्वचन देते हुए कहा संस्कार समर कैंप में बच्चो के अन्दर संस्कार रोपित करने का बहुत बड़ा कार्य किया जा रहा है | सरिता दीदी ने कहा बच्चे मन के सच्चे होते है | इमानदारी हमें हमेशा सुकून देती है, इमानदारी के साथ किया गया कार्य जीवन में सुख देता है | ब्रह्मा कुमार डॉक्टर प्रशांत भाई ने बच्चो को समर कैंप की थीम बताई | 

 समर कैंप के प्रथम दिन बच्चो को प्रशांत भाई ने  जनरल नॉलेज के प्रश्न पुछकर बच्चो की बुद्धिमता परखी गइ | प्लास्टिक बोतल में पानी पिने से क्या नुकसान होते है ये बताकर होम वर्क के रूप में ड्राइंग शीत पर पानी बोत्तल बनाकर उसमे उसके नुकसान लिखने के लिए दिया गया | तथा अपने पेरेंट्स के साथ सेल्फी लेकर शेयर करने का भी होम वर्क बच्चो को दिया गया |

कार्यक्रम के दौरान विकास खंड जिला शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी जी तथा अमित मोहबे अध्यक्ष , संयुक्त शिक्षक संघ जिला-धमतरी के आगमन पर बच्चों के बीच अपने विचार रखते हुए कहा वैल्यूज तब creat होंगे जब समय का महत्व समझेंगे | हम यहाँ लिमिटेड समय के लिए आये है | जो भी कार्य करे पुरे मन से करे | अधूरे मन से किये गए कार्य पुरे नहीं होते | मयंक भाई ने बहुत सुन्दर गीत प्रस्तुत किया | कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने किया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें