बिजावर: ब्रह्माकुमारी बहनों ने बच्चों को सिखाएं नैतिक मूल्य   

0
210

बिजावर, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा 15 मई से 17 मई  तक 5 से 15 साल तक के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में लगभग 80 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करके लाभ उठाया।
इस निशुल्क समर कैंप के द्वारा बच्चों के जीवन में नैतिक मूल्य, मानसिक व शारीरिक मौलिक उन्नति के लिए योगा, मेडिटेशन व्यक्तित्व विकास, मूल्य पर आधारित गतिविधियां ,मनोरंजन, प्रतियोगिताएं व अन्य कई तरह  के मुकाबले आदि कार्यक्रम में करवाए गए।
कैंप का कुशल संचालन बी के प्रति बहन के मार्गदर्शन में अन्य ब्रह्मकुमारी बहन,भाइयों वा टीचर के सहयोग से हुआ। सभी बच्चों ने बड़े ही उमंग उत्साह से हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिजावर श्रीमती मीनल श्रीवास्तव वा प्रोफेसर राघवेंद्र सर ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया। सभी  अतिथियों ने मिलकर केक कटिंग कर बच्चों का मुख मीठा करवाया। न्यायाधीश श्रीमती मीनल ने बच्चों को अच्छे और बुरे का भेद समझते हुए गुड टच और बेड टच के बारे में बताया, प्रशासन की कई गतिविधियों से परिचित करवाया वा समर कैंप की सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाइयां दी।
प्रोफेसर राघवेंद्र सर ने सभी बच्चों को समर कैंप की बधाई देते हुए कहां कि ऐसे कैंप का आयोजन सराहनीय है जिसमें बौद्धिक, शारीरिक विकास से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया इसके लिए उन्होंने ब्रह्माकुमारी परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
ब्रह्माकुमारी विद्यालय आशीर्वाद भवन बिजावर की संचालिका  बीके प्रीति बहन ने सभी अतिथियों व बच्चों को तीन दिवसीय समर कैंप का संक्षिप्त विवरण दिया वा बच्चों को मधुरता, कोमलता से भरे मीठे वचन सुनाएं।
प्रोग्राम में सभी बच्चों के लिए  शुल्प आहार व शीतल शरबत भी दिया गया।
प्रोग्राम के अंत में पधारे हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात व प्रसाद दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें