रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्ण संस्कृत की ओर कार्य योजना के तहत रीवा की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ हेतु एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गुजरात से पधारे ब्रह्माकुमार राघवेंद्र सिंह रहे। उन्होंने सभी डॉक्टरों को और चिकित्सा विभाग के अन्य सभी स्टाफ को जीवन जीने की कला,राज योग के द्वारा तनाव मुक्त जीवन और खुशनुमा जिंदगी हेतु के कई व्यावहारिक प्रयोग बताए । साथ बीके डॉक्टर राघवेन्द्र सिंह ने यह भी बताया कि मेडिसिन के साथ मेडिटेशन कितना कारगर और कितना सुखमय जीवन जीने का एक प्रमुख आधार है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वी डी त्रिपाठी ,डॉ एस के त्रिपाठी, हॉस्पिटल अधीक्षक श्रीवास्तव डॉक्टर श्रीवास्तव, नर्सिंग ऑफिसर अर्चना कनौजिया जी मेडिकल स्टाफ तथा ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बीके रूचि बहनजी, बीके प्रकाश द्विवेदी, बीके सुभाष एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।