टोंक,राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज़ के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग ( आर. ई. आर. एफ.) द्वारा चलाई जा रही सतत विकास लक्ष्यों आधारित राजऋषि गोकुल ग्राम योजना देश भर के किसानों के लिए खुशहाली का द्वार खोल रही है, इसके माध्यम से समाज में नैतिक,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकास के साथ शाश्वत योगिक खेती एवं कृषि में उन्नत तकनीकी का प्रयोग कर किसानों को समृद्ध बनाना और युवाओं को श्रेष्ठ दिशा की ओर प्रेरित किया जा रहा है। इसी के तहत ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में जन प्रतिनिधि स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे शाश्वत यौगिक खेती प्रशिक्षक राजयोगी बीके चंद्रेश भाई ने राजऋषि गोकुल ग्राम योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के साथ मिलकर संस्थान द्वारा गांवों को गोद (एडॉप्ट) कर उस गांव को आदर्श गांव, गोकुल गांव बनाया जा रहा है, इसकी पूरी रूप रेखा उन्होंने प्रोजेक्टर द्वारा दिखाया ओर कहा कि इस प्रकार से हम गावों में समृद्ध, खुशहाली लाने का श्रेष्ठ कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने जयपुर के जहोता गांव को इस योजना आधारित मॉडल बनाया है
मौके पर उपस्थित जहोता पंचायत के सरपंच श्याम प्रताप राठौड़ ने अपने अनुभव से बताया कि हम कैसे राजऋषि गोकुल गांव योजना से गांव तथा पंचायत को विकसित कर आदर्श बना सकते हैं। उन्होंने नो लक्ष्यों को आधार बनाकर ग्राम पंचायत में करवाए गए कार्यों को विडीयो के माध्यम से दिखाया, उन्हीं के प्रयासों से जहोता पंचायत राजस्थान की पहली ओ डी एफ प्लास पंचायत बनी जिसका अवलोकन करने उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और अनेक राज्यों के कृषि वैज्ञानिक,अधिकारी, कर्मचारी आते हैं।
उन्होंने सभी को जहोता पधारकर अवलोकन करने का निमंत्रण दिया।
इस मौके पर जिला प्रमुख सरोज बंसल व जयपुर शहर सह प्रभारी नरेश बंसल भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जिला स्तरीय मीटिंग करके टोंक जिले के गावों को विकसित किया जायेगा।
जिला सयोजक राजयोगी बीके प्रहलाद भाई ने आबू रोड के तपोवन में तैयार राजऋषि गृह वाटिका को प्रोजेक्टर द्वारा दिखा कर उसकी संपूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने सभी का अभिवादन सम्मान करते हुए कहा की टोंक जिले का हर गांव आदर्श बने ऐसा हमारा शुभ संकल्प है।
कार्यक्रम में पंचायत समिति टोडारायसिंह के सहायक अभियंता बीके ओम प्रकाश देवनानी ने सभी का आभार वक्त किया
कार्यक्रम में जिले की विभिन्न पंचायतो के सरपंच, कृषि अधिकारी, प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।