ब्रह्माकुमारीज अटलादरा सेवाकेंद्र द्वारा 600 किसानों को प्राकृतिक एवं शाश्वत योगिक खेती की समझ एवं प्रोत्साहन देता हुआ सेमिनार का आयोजन किया गया
वड़ोदरा-अटलादरा,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा वडोदरा के अटलादरा सेवाकेंद्र, वडोदरा जिल्ला खेती नियामक के एवं आत्मा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के संयुक्त उपक्रमे अटलादरा ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर “आत्मनिर्भर किसान अभियान” अंतर्गत प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
प्रोग्राम में वडोदरा शहर के कलेक्टर श्री ए.बी. गोर (IAS) एवं खेती विषयक विशेषज्ञ ब्रम्हाकुमारी तृप्ति बहन (नेशनल कोआर्डिनेटर कृषि एवं ग्रामीण विकास प्रभाग, सूरत), डॉ अजयभाई रांका (जायडेक्स कंपनी के सीईओ) द्वारा संदेश दिया गया कि प्राकृतिक खेती द्वारा पौष्टिक अनाज का उत्पादन करके फैमिली डॉक्टर के बजाय फैमिली किसान का संकल्प साकार किया जाए एवं संकल्पों में आध्यात्मिकता एवं खेती में “बायो फर्टिलाइजर” अपनाके रासायनिक खातर एवं जंतु नाशक दवाओं से मुक्त सात्विक एवं पौष्टिक अनाज का उत्पादन करके तंदुरुस्त समाज का निर्माण किया जाए।
यह प्रोग्राम में अतिथि विशेष जिल्ला पंचायत प्रमुख श्री अशोकभाई पटेल, खेतीवाड़ी अधिकारी जिल्ला पंचायत नितिनभाई वसावा, आत्मा प्रोजेक्ट के डायरेक्टर जितेंद्रभाई चार्ले, नाबार्ड बैंक के रीजनल मैनेजर राजेशभाई दवे, गुजरात राज्य खेडुत समाज के चेयरमैन बिपिनचंद्र पटेल एवं गणमान्य महानुभावो उपस्थिति रहे।
प्रोग्राम में 600 से ज्यादा किसान मित्र उपस्थित रहे एवं खेती में आज के समय अनुरूप खेती में परिवर्तन करने की सभी खेडुत मित्रों ने प्रतिज्ञा ली।
प्रोग्राम ब्रह्माभोजन के साथ संपन्न हुआ। ब्रह्माकुमारीज अटलादरा सेवाकेंद्र द्वारा एक विशेष रथ तैयार किया गया है जो आने वाले समय में गांव गांव घूम के किसानों को प्राकृतिक एवं शाश्वत योगिक खेती के बारे में मार्गदर्शन देगा एवं प्रोत्साहित करेगा।