वाराणसी,सारनाथ: वोट एक सामाजिक दायित्व एवं अधिकार के ऊपर हुई चर्चा

0
96

ब्रह्माकुमारीज़ परिवार के बीच आर एस एस के वरिष्ठजनों की सहभागिता

हमारा वोट, हमारी और देश की व्यवस्था का आधार – श्री रमेश जी, प्रांत प्रचारक

विकास के साथ नैतिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए करें वोट – बी के सुरेन्द्र दीदी

वाराणसी,सारनाथ,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ क्षेत्रीय मुख्यालय ग्लोबल लाईट हाउस, सारनाथ, वाराणसी के सभागार में प्रख्यात सामाजिक संगठन आर एस एस के प्रदेश और मंडल स्तरीय वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत किया | ब्रह्माकुमारीज़ परिवार के बीच आपसी सौहार्द और सुसंवादिता के तहत मतदान जागरूकता के लिए आयोजित वोट हमारा सामाजिक दायित्व और अधिकार विषयक कार्यक्रम में आर एस एस के वरिष्ठ प्रांत प्रचारक, काशी प्रांत, श्री रमेश जी ने अपने ओजस्वी एवं सारगर्वित वक्तव्य प्रस्तुत किया |

वर्त्तमान वैश्विक परिदृश्य में ब्रह्माकुमारीज़ परिवार की प्रासंगिकता और यहां की आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेवाओं एवं शिक्षाओं की वैश्विक स्वीकार्यता न केवल सनातन संस्कृति अपितु पूरे भारत वर्ष के लिए गौरव का विषय बताते हुए उन्होंने कहा की हमें अपनी पुरातन सांस्कृतिक विरासत के विकास और उसकी रक्षा के लिए अपने कीमती वोट का महत्त्व समझ एक सुदृढ़ और सुव्यवस्थित सरकार निर्माण के लिए आगे आना होगा | हमारा वोट, हमारी और देश की व्यवस्था और समरसता का आधार है | अत: इसे व्यर्थ न गवायें | उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ परिवार के साथ नज़दीक से जुड़ने और समझने का अवसर प्रदान करने एवं इस दिव्य परिवार के बीच अपने विचार साझा करने का अवसर देने के लिए संस्था का आभार जताया |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की क्षेत्रीय निदेशका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ने कहा की देश विकास के साथ नैतिक और सामाजिक उत्थान के लिए भी हमें अपने कीमती वोट देने के लिए आगे आना होगा |

संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेन्द्र ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता के ऊपर अपने विचार प्रस्तुत करने के साथ उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल तक राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ‘एक नारी शक्ति’ के कुशल निर्देशन में आयोजित सामाजिक और आध्यात्मिक सेवाओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया |

कार्यक्रम में श्री गंगाधर जी राय, मान. भाग संघ चालाक, काशी उत्तर भाग, श्री हरिनारायण जी बिसेन, सह भाग संघचालक, काशी उत्तर भाग, श्री जितेन्द्र सिंह जी, भाग कार्यवाह, श्री मोहित जी, प्रचारक काशी उत्तर भाग आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अनेक प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही | कार्यक्रम का व्यवस्थापन एवं अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. विपिन भाई के साथ ब्र.कु. राजू, गंगाधर, संदीप, ब्र.कु. अनिता, ब्र.कु. रंजना आदि ने पुष्प गुच्छा एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर किया | कार्यक्रम में उपस्थित आर एस एस के वरिष्ठजनों का परिचय देने के साथ सन्दर्भ प्रस्तुत संस्था के सक्रिय सदस्य एवं आर एस एस के कुटुंब प्रबोधन संयोजक श्री रमेश सिंह ने किया | कार्यक्रम का कुशल संचालन के साथ संस्था की व्यापक आध्यात्मिक और  सामाजिक सेवाओं की प्रस्तुति राजयोगा एवं मोटिवेशनल ट्रेनर ब्र.कु. तापोशी बहन ने दिया | 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें