करेली, मध्य प्रदेश। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं मेडिकल विंग ( राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन)के संयुक्त तत्वाधान में पूरे भारत में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर बड़ों एवं छोटों को एवं सभी वर्गों के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा हैl
इसी श्रृंखला में ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन करेली के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन करेली के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया,जिसके अंतर्गत नगर के अनेक स्थानों पर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे l
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी जी (नरसिंहपुर) की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता प्रमोद स्वामी (स्टेशन मास्टर ), भ्राता श्रीकांत पाठक (सीएमओ नगर पालिका करेली ),बहन अनीता नेमा (उपाध्यक्ष नगर पालिका करेली ),भ्राता जगदीश मिश्रा (अध्यक्ष ब्राह्मण समाज,करेली ), बहन शैलजा शर्मा( पार्षद),बहन मीना मंडोल,भ्राता हेमंत मेहरा (पार्षद ),भ्राता रजत चौहान (मंडल अध्यक्ष सहित नगर के अनेक वरिष्ठ जन मौजूद रहे कार्यक्रम में अनेक bk भाई बहन भी सम्मिलित हुए l सभी अतिथियों का तिलक, पुष्प और बैच लगाकर स्वागत किया गया lअतिथियों के सम्मान में स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गईl
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा परमपिता परमात्मा शिव की याद में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया l
बीके प्रीती दीदी जी ने बताया कि कैसे बच्चे छोटी उम्र में ना समझी के चलते बुरी संगत के कारण बस शौक में नशा करते हैं और वही आगे चलकर उनकी आदत बन जाती है, जो भविष्य में उनके लिए तो नुकसानदायक है ही साथ-साथ उनके परिवार के बीच आपसी कलह का कारण भी बनता है जिसके कारण शरीरिक,मानसिक और आर्थिक तीनों प्रकार से नुकसान भुगतना पड़ता है l ये समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है हम सभी को इस तरफ ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है इसके लिए हम सभी पहले तो स्वयं जागरूक होकर नशे से मुक्त हो और भारत के भविष्य अर्थात छात्रों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें और इसके लिए हम सभी को एक साथ इस नशा मुक्त भारत अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता हैl
उपस्थित अतिथियों ने भी अपने अपने विचार साझा किए और इस आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और हम सभी को मिलकर ऐसे प्रयास निरंतर करते रहने होंगे तभी स्वस्थ नशा मुक्त भारत बन सकेगा l
कार्यक्रम के दौरान नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को दबाओं (मेडिसन) का निशुल्क वितरण भी किया गया,ब्रह्माकुमारी किरण दीदी ने सभी को नशा मुक्त रहने की सपथ दिलाई एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया और बताया कि ब्रह्माकुमारी द्वारा नियमित कराया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन भी नशा छोड़ने एवं उससे दूर रहने में सहायक सिद्ध हो रहा है और अनेक लोग इससे लाभ लेकर नशा मुक्त जीवन जी रहे है l
उपस्थित अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद वितरित किया गया l