बिजलपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के उप सेवाकेंद्र द्वारा, “ नशा मुक्त भारत अभियान “ के अंतर्गत “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित थे –
1. भ्राता डा रमेश अलेरिया (Veterinary Doctor)
2. बी. के. शशी दीदी जी (प्रभारी, मुख्य सेवाकेंद्र प्रेमनगर यूनिट)
3. बी.के. यश्वनी दीदी (इंदौर बिजलपुर उप सेवाकेंद्र प्रभारी)
इस अवसर पर भ्राता रमेश अलेरिया ने कहा कि तम्बाकू व्यसन से व्यक्ति अपना जीवन बर्बाद कर देता है, जिससे परिवार के अन्य सदस्यों को भी परेशानी उठाना होती है | यह समस्या सिर्फ भारत देश की ही नहीं पूरे विश्व में आज फैल चुकी है जिसे रोकने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है नशा में सबसे विषैला पदार्थ के रूप मेंतंबाकू को माना जाता है जो इसका सेवन एक बार किया उसे बाद में रोकना बहुत कठिन हो जाता है तंबाकू हमारे शरीर में विभिन्न भागों को प्रभावित करता है
बी. के. शशी दीदी ने कहा नशा नाश कि जड़ है | नशा सदा व्यक्ति तथा समाज को दुःख, दरिद्रता, दुष्कर्म, दयनीय अवस्था आदि ही प्रदान नहीं करता बल्कि वह शारीरिक व मानसिक बीमारी, उदासी, निराशा, बुखमरी, चोरी आदि कि अँधेरे में भी उसको धकेल देता है | तम्बाकू रूपी धीमे जहर से बचने के लिए जन जन में जागरूकता लाना होगी | सकारात्मकता अपनाकर मन को अपने विचारों को सही दिशा देने से इस आदत से मुक्त हो सकते हैं | राजयोग मैडिटेशन कि पद्धति को अपनाकर स्वयं को समाज को स्वस्थ एवं सशक्त बना सकते हैं |बी.के. यश्वनी दीदी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया एवं मनीषा बहन ने सभी का स्वागत किया |