तिनसुकिया: ब्रह्माकुमारीज द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रेलवे स्टेशन पर पब्लिक को नशा से जागृत करने का एक नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाया गया

0
127

तिनसुकिया,असम: ब्रह्माकुमारीज तिनसुकिया असम द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन पर पब्लिक को नशा से जागृत करने का एक नशा मुक्ति प्रदर्शनी लगाया गया था।

मुख्य अतिथि -K. Singson (डेजिग्नेशन एडीआरएम) ब्रह्माकुमारीज द्वारा किया गया नशा मुक्ति जागरूकता प्रोग्राम बहुत ही सराहनीय है, ब्रह्माकुमारीज ने सिर्फ नशीले पदार्थों का ही नहीं मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक तथा तकनीकी का दुरुपयोग के ऊपर फोकस डालते हुए कहा यह नशीले पदार्थ जैसा ही नुकसान कारक है इस पर सभी इंसान को बहुत ध्यान देना चाहिए।

तिनसुकिया सेंटर इंचार्ज, बीके रजनी ने उपस्थित अतिथि एडीआरएम और स्टेशन मैनेजर को मेडिकल विंग द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति चित्रों को समझाया। इस प्रोग्राम में उपस्थित थे, बी के राकेश, बीके लीला, बीके विनोद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें