बहल: 31 मई तम्बाकू निषेध दिवस पऱ 4 कार्यक्रमों का आयोजन

0
114

बहल (हरियाणा) : नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 31 मई 2024 तम्बाकू निषेध दिवस पऱ 4 स्थानों पऱ हुवे कार्यक्रमों का समाचार।

(1) पहला कार्यक्रम — बहल के राजीव गाँधी खेल परिसर मे प्रिंस डिफेंस अकेडमी के 100 प्रशिक्षुओं को नशामुक्त बनने का संदेश दिया व कभी भी नशा ना करने की  प्रतिज्ञा दिलाई। मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया। खेल प्रशिक्षक भ्राता अरुण पूनिया को ईश्वरीय सौगात व साहित्य भेंट किया। बी के शकुंतला नें युवाओं को अपना ऊँचा कॅरियर बनाने मे नशा कैसे बाधा  बन रहा है उस पर विस्तार से जागृति दिलाई।

2 दूसरा कार्यक्रम — बहल के राजीव गाँधी खेल परिसर मे 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की  तैयारियों के मद्देनजर चल रहे योग शिविर  की देख रेख कर रहे शारीरिक शिक्षक एवं आयुष विभाग के कर्मचारियों को नशा मुक्ति का संदेश देने के पश्चात उन्हें पठनीय सामग्री भेंट की गयी।

कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्या एवं समाज सेवी बिमला श्योरान नें भी सम्बोधित किया। बहल सेवाकेंद्र संचालिका बी के शकुंतला नें सभी नशो मे है नुकसान, केवल एक नारायणी नशे को छोड़कर –इस विषय पर सम्बोधित किया। बी के स्वाति बहन नें पूरे देश मे चल रहे नशा मुक्त भारत अभीयान की  जानकारी सभी को दीं।बी के पूनम बहन  नें मेडिटेशन के द्वारा शान्ति की अनुभूति कराई।

3 तीसरा कार्यक्रम — श्री श्याम कम्प्यूटर सेंटर बहल  के 50 प्रशिक्षुओं को  मोबाईल इंटरनेट के अति प्रयोग से बचने और नशामुक्त होने के टिप्स बताये। प्रेक्टिकल राजयोग का अभ्यास भी कराया और कभी भी नशे को हाथ ना लगाने की प्रतिज्ञा भी कराई। बहल के प्रसिद्ध डॉ सुरेन्द्र सांगवान नें प्रशिक्षुओं को नशे की  लत को छोड़ने  की  सरल विधियां बताई। डॉ सुरेन्द्र सांगवान  और  कम्प्यूटर सेंटर के संचालक भ्राता बंसी लाल भोल्याण को ईश्वरीय सौगात दीं गयी।

4 चौथा कार्यक्रम — बहल से 3 किलोमीटर की  दूरी पर  स्थित सुरपुरा कलां गांव के हनुमान मंदिर मे गांव के सरपंच, पंच, नंबरदार, पूर्व सरपंच और मौजीज लोगो को नशा मुक्ति का संदेश दिया। ज्ञातव्य है कि गांव मे बहुत अधिक नशे का प्रयोग होता है और लड़ाई झगड़े के सबसे अधिक केश बहल थाने मे इसी गांव के आते है। इसीलिए बहल थाने से उप सहायक निरीक्षक (ASI) भ्राता अशोक कुमार जी के आग्रह  और सहयोग से  यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। बी के पूनम बहन नें नशामुक्ति प्रदर्शनी के द्वारा नशे के दुशपरिणामों   ध्यान आकर्षित किया।

गांव के सरपंच भ्राता राजेश पूनिया नें बार बार कार्यक्रम करने का अनुरोध किया। बहल केंद्र प्रभारी बी के शकुंतला नें मोमेंटो से सरपंच को सम्मानित किया। 50 लोगों नें लाभ लिया।

चारो कार्यक्रमों से लगभग 250 लोग लाभान्वित हुवे। दैनिक जागरण समाचार पत्र मे चारो दिन खबर को फोटो सहित स्थान मिला।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें