रीवा: दिव्य नगरी निराला नगर में पांच दिवसीय दिव्य समर कैंप का शुभारंभ हुआ 

0
153

रीवा नगर के बुद्धिजीवी एवं समाज सेवी संभ्रांत जनों की उपस्थिति में दिव्य नगरी समर कैंप का उद्घाटन हुआ।

रीवा मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रीवा एवं विंध्य के समाज सेवियों के द्वारा संचालित दिव्या नगरी निराला नगर स्लम एरिया बस्ती में एक दिव्य समर कैंप का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संभागीय सहायक संचालक आर बी गुप्ता , ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी ,थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय श्री अतुल त्रिपाठी, प्रोफेसर आईबीपी पटेल ,गीतांजलि पब्लिक स्कूल के संचालक श्री शिव प्रसाद प्रधान ,ग्रामीण प्रतिभा मंच के संचालक श्री उमेश कुमार सेन  प्राचार्य ,श्री विकास सेन आर्यन आर्टिस्ट एवं यूट्यूब फिल्म प्रोड्यूसर, दीपक तिवारी, प्राचार्य बाला तिवारी ,मुख्य प्रबंधक शिखा चिकटे ,मृदुला मराठे वंदे मातरम , दिव्य नगरी निराला नगर के बच्चों के शैक्षणिक कोच श्री रविराज बौद्ध ,श्रीमती माया सिंह समाजसेविका , मुख्य प्रबन्धक श्री आर बी पटेल एवं शुभम सेन विशेष रूप से उपस्थित रहे ।इस दिव्य नगरी समर कैंप के प्रति बच्चों के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं डायट प्राचार्य डॉ गंगा प्रसाद उपाध्याय ने बच्चों के श्रेष्ठ प्रदर्शन और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।साथ ही सहायक संचालक रीवा संभाग श्री आर बी गुप्ता एवं थाना प्रभारी अतुल त्रिपाठी ने बच्चों के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्ति की और पूर्ण सहयोग देने का संकल्प किया । सहायक संचालक श्री आरबी गुप्ता ने कहा वह बच्चों को भविष्य में जो भी आवश्यकता होगी किताबों की, स्टेशनरी की और अन्य जो भी वह पूरा सहयोग प्रदान करेंगे और बच्चों को पढाने का भी समय निकालेंगे।। थाना प्रभारी विश्व विद्यालय थाना ने कहा वह बच्चों को संस्कारवान बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे और सहयोग भी प्रदान करेंगे।इसके साथ ही साथ शिव प्रसाद प्रधान जी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके भावी मार्गदर्शन हेतु पूर्ण सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।  राजयोगिनी बीके निर्मला दीदी जी ने बच्चों को आशीर्वचन और उसने देते हुए कहा कि वह खेलकूद एवं अपने शुद्ध संस्कारों को धारण कर संस्कारवान और दिव्य, श्रेष्ठ और पुण्यात्मा बने।इसके साथ ही दिव्य नगरी प्रोजेक्ट के प्रमुख सहभागी एवं ग्रामीण प्रतिभा मंच के संचालक मगूरहाई स्कूल के प्राचार्य श्री उमेश कुमार सेन ने भविष्य में दिव्य नगरी के बच्चों की दिव्यता पूर्ण संचालन एवं ज्ञान तथा कला कौशल से उन्हें संपन्न बनाने के प्रति अपनी सहमति पूर्ण खुशी जाहिर की और कहा कि वह मगूरहाई स्कूल की तरह ही दिव्य नगरी के बच्चों को दिव्यता पूर्वक संस्कार प्रदान करेंगे और भविष्य में इसके लिए अपना पूर्ण योगदान दे करके इसे भी जैसा इसका नाम है वैसा ही बनाने का पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे ।इसमें मगूरहाई स्कूल के बच्चों का भी विशेष योगदान रहेगा ।इसके साथ ही इसके साथ ही वरिष्ठ फिल्म प्रोड्यूसर श्री विकास सेन आर्यन ने दिव्या नगरी के बच्चों को प्रेरणादायक संबोधन दिया और कहा किसी पांच दिवसीय समर कैंप के लिए एक अपनी अच्छी सी यूट्यूब फिल्म का निर्माण करके अपना योगदान प्रदान करेंगे । बीके रितिका तिवारी एवं कृतिका तिवारी ने बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा देने एवं पढ़ने के लिए उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए अपना संकल्प दोहराया। दिव्या नगरी रीवा के प्रमुख शैक्षणिक कोच रविराज बौद्ध ने बच्चों को डायनेमिक और स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई पढ़ने का संकल्प लिया। बीके खुशी ,बीके ममता, बीके शिखा ने पूर्ण जिम्मेदारी पूर्वक दिव्या नगरी के कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।दिव्या नगरी के कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के प्रतिनिधियों में बीके रूप कुमार पुरवार  , बी के मुकेश ,सत्येंद्र ओझा , बीके पियूष, बीके ज्योति बहन, ममता बहन सहित 100 से अधिक बच्चे एवं उनके माता पिता इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस दिव्य समर कैंप का समापन 14 जून 2024 को संपन्न होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें