कोविड वॉरियर्स का सन्मान

0
223

मेडिकल विंग, माउन्ट आबू एवं ब्रह्माकुमारीज सेक्टर.28 गांधीनगर द्वारा सिविल हॉस्पिटल, गांधीनगर तथा सरमाउन्ट हॉस्पिटल गाँधीनगर के कोविड वॉरियर्स का हुआ सन्मान

30 जून 2022 गुरुवार को मेडिकल विंग, माउन्ट आबू एवं ब्रह्माकुमारीज सेक्टर.28, गांधीनगर द्वारा कोविड वॉरियर्स का सन्मान समारोह आयोजित किया गया।  

गांधीनगर,गुजरात: सिविल हॉस्पिटल, गांधीनगर के ऑडिटोरियम मे आयोजित कोविड वॉरियर्स सन्मान समारोह परमात्मा की याद के साथ शुरू हुआ। तत पश्चयात सिविल हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट एवं स्टाफ द्वारा मंचासीन महानुभावो का पुष्पगुच्छ तथा शब्दों से स्वागत किया गया। चिलोडा सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के.ताराबेन द्वारा ब्रह्माकुमारीज का परिचय दिया गया  जबकि सरगासन सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के.मेघाबेन द्वारा राजयोग की अनुभूति कराई गई। माउन्ट आबू से खास पधारे ब्रह्माकुमारीज की भगिनी संस्था राजयोगा एज्युकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन की मेडिकल विंग के सेक्रेटरी आदरणीय राजयोगी डॉ.बनारसी बाबू ने कोविड वॉरियर्स सन्मान समारोह का लक्ष्य एवं उदेश्य स्पष्ट करते हुए बताया की, हॉस्पिटल मे अहम रोल भल डॉक्टर का हो पर नर्स,एक्स-रे टेकनिसियन, टेलीफोन ऑपरेटर, सफाई कामदार का रोल भी उतना ही महत्वपूर्ण है । इसलिए तो हमने हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट, मेडिकल कॉलेज के डीन, हेडस ऑफ डिपार्टमेंट्स, 200 डॉक्टर्स/ रेसिडन्ट डॉक्टरस, 380 नर्स, 100 टेक्निकल स्टाफ, 100 सिक्यूरीटी, पेरा मेडिकल स्टाफ, 435 एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ, टेलीफोन ऑपरेटर्स, सफाई कामदार मिलकर 1400 आत्माओ का सन्मान कर रहे है । मेडियकल विंग के गुजरात के को-ऑर्डिनेटर बी.के.डॉ.मुकेशभाई पटेलजी ने अपनी मुक शुभेच्छा व्यक्त की, जबकि डॉ.हसमुख नायक ने अपने विचार एवं शुभेच्छा दी। ब्रह्माकुमारीज गांधीनगर सेवाकेन्द्र संचालिका आदरणीय राजयोगिनी कैलाश दीदीजी ने परमपिता शिव परमात्मा की ओर से आशीर्वाद दिए। समाप्ति में सिविल हॉस्पिटल की ओर से डॉ.सुधाबेन शर्मा द्वारा आभार प्रस्ताव पेश किया गया । समारोह मे ब्रह्माकुमारीज सेक्टर.28, गांधीनगर के राजयोगा टीचर बी.के.कृपलबेन ने मंच संचालन बड़े ही सुंदर ढंग से किया । अंत में सभी कोविड वॉरियर्स को परमपिता शिव परमात्मा की ओर से मेडल, सन्मानपत्र, लिटेरेचर एवं प्रभु प्रसाद से सन्मान किया गया।            

 इसी रीती ब्रह्माकुमारीज सेक्टर. 28 गांधीनगर पर सुबह मुरली क्लास के बाद सभी ब्रह्माकुमार भाई-बहनों की उपस्थिति में डॉ.बनारसी बाबू एवं आदरणीय राजयोगिनी कैलाश दीदीजी द्वारा डॉ. हसमुख नायक, सायन्टिस्ट एवं ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू के ट्रस्टी बी.के.रश्मिभाई आचार्य की विशेष उपस्थिति में सरमाउन्ट हॉस्पिटल सेक्टर.26, गांधीनगर के ट्रस्टी भ्राता रमेशभाई पटेल, डॉ.हार्दिक पटेल एवं साथी डॉक्टर्स, नर्स, टेकनिसियन, सेक्टर.22 स्थित सर्वोदय लबोरेटरी के टेकनिसियन का भी कोविड वॉरियर्स के तहत मेडल, सन्मानपत्र पुस्तक एवं प्रभु प्रसाद से सन्मान किया गया । 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें