मुख पृष्ठअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसझोझूकलां: "स्वयं और समाज के लिए योग" विषय पर आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय...

झोझूकलां: “स्वयं और समाज के लिए योग” विषय पर आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया

झोझूकलां (हरियाणा): हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में “स्वयं और समाज के लिए योग” विषय पर आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का खंड स्तरीय कार्यक्रम कस्बा झोझू कलां के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल आयुष योग शिक्षक बिशन सिंह आर्य व मित्रसेन ने करवाया। इसके बाद ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन के बारे में विस्तार से बताया एवं अभ्यास करवाया। 

नगर परिषद चेयरमैन बख्शी राम सैनी एवं नायब तहसीलदार अभिमन्यु, आयुष्मान के डॉक्टर सुनील जांगड़ा, डॉ सीमा, पूर्व सरपंच दलबीर सिंह गांधी, पंचायत समिति सदस्य गजेंद्र नबरदार आदि ने बहन वसुधा को स्मृति चिन्ह  प्रदान कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम की सफलता में आयुष विभाग के सभी अधिकारी, ब्रह्माकुमार सुनील,आयुष योग सहायक कविता दगड़ोली, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, देवेंद्र ,लीलू राम,सांवरमल कादमा, मास्टर संजू ,खंड एवं पंचायत विभाग के अधिकारीगण ,प्राचार्य सुभाष चंद्र शर्मा , प्रोफेसर शमशेर जांगड़ा, प्रोफेसर रविंद्र सांगवान चदनी,ब्लॉक के सभी शिक्षक स्टाफ व बच्चों की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments