बिजावर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में मातेश्वरी जगदंबा का स्मृति दिवस मनाया गया । जिन्हें सभी प्यार से मम्मा कहकर पुकारते थे और उनको सरस्वती देवी मां भी कहते थे मम्मा का बचपन का नाम राधे था। मम्मा 17 वर्ष की आयु में ईश्वरी विश्व विद्यालय में आ गई थी इन्होंने संस्था के हर कार्य को इतने परिपक्व रूप से निभाया कि सब लोग इन्हें प्यार से मां कहने लगे थे और ईश्वरी विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका के रूप से जाना गया ।
मातेश्वरी जी के बारे में बीके प्रीति बहन ने सभी भाई बहनों को उनके जीवन के परिचय के बारे में बताया की मां जगदंबा शांति, धैर्यता पवित्रता ,सभी गुणो से भरपूर थी उनके चेहरे और चलन से स्वभाव व्यवहार से यह गुण स्पष्ट दिखाई देते थे।
बिजावर के सी .एम .ओ .साहब ने मातेश्वरी जगदंबा को सर्वप्रथम श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर नगर के सभी भाई बहनों ने जगदंबा सरस्वती मातेश्वरी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और बाद में सभी को ईश्वरीय प्रसाद वितरण किया गया।