आगरा- पीपल मंडी,उत्तर प्रदेश: प्रसिद्ध मिष्ठी योग साधना केंद्र के फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम। डॉ. बहन सपना कुलश्रेष्ठ जी स्पेशल गेस्ट के रूप में पीपल मंडी सेवाकेंद्र प्रभारी ममता बहन (पारसमणि) को बुलाया गया और सम्मानित किया गया। भ्राता योगेंद्र उपाध्याय विधायक और शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की पत्नी प्रीति उपाध्याय जी ,एस आर हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ. सुधा बंसल, जी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई।










