मुख पृष्ठराज्यगुजरातराजकोट: हैपी विलेज रिट्रीट सेंटर में आयोजित ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल विंग की...

राजकोट: हैपी विलेज रिट्रीट सेंटर में आयोजित ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल विंग की ओर से ट्रेनिंग

राजकोट,गुजरात: हैपी विलेज रिट्रीट सेंटर में आयोजित ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल विंग की ओर से ट्रेनिंग का कार्यक्रम हुआ। १५०  भाई बहनों ने लाभ लिया।

‘यात्री कृपया ध्यान दें’    इस प्रोजेक्ट अंतर्गत बोरीवली मुंबई से पधारे बी.के. कविता बहन और बीके सुवासभाई  ने कराई ट्रेनिंग सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक ट्रेनिंग में कुल 4 सेशन हुए| 1.सफर है जिंदगी  2.आपकी यात्रा सुखमय हो 3.माइंड स्पा  4. ट्रांसपोर्ट ट्रैवल विंग परिचय

गुजरात जोन प्रभारी राजयोगिनी भारतीदीदी ,आर.के. यूनिवर्सिटी फिजियो डिपार्मेंट डायरेक्टर डॉ अमित शर्मा,  ग्लोबल आयुर्वैदिक हॉस्पिटल असिस्टेंट प्रोफेसर तृषा मैडम,  शैलेश फोर्जिंग डायरेक्टर जयेश सोरठिया ने कैंडल लाइटिंग से ट्रेनिंग का उद्घाटन किया।

बी.के. कविता ने ट्रेनिंग के दौरान बताया कि जैसे हम अपनी हर यात्रा की पूर्व तैयारी करते हैं वैसे जीवन रूपी सफर में भी अच्छे कर्मों का बीज बोना, सबके साथ मिलकर रहना, दुआओं का स्टॉक साथ रखना आदि तैयारी करें ताकि जीवन का सही रूप से आनंद ले सके

साथी 3 दिन के दौरान राजकोट में अन्य कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए जैसे कि आर.के. यूनिवर्सिटी बस ड्राइवर ,मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के बस ड्राइवर, सीनियर स्कूल के बस ड्राइवर, IOC, Balaji Wafers, Rajkot Milk Dairy, RTO, PGVCL आदि में करीब 22  स्थानो पर कार्यक्रम रखे गए जिसका सब ने बहुत ही अच्छा लाभ लिया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments