मुख पृष्ठकेंद्र शासित प्रदेशदिल्लीनई दिल्ली-राजौरी गार्डन: राजयोगिनी बी.के. शक्ति दीदी जी को NAD देश रतन...

नई दिल्ली-राजौरी गार्डन: राजयोगिनी बी.के. शक्ति दीदी जी को NAD देश रतन अवॉर्ड से नवाजा गया

राजयोगिनी बी.के. शक्ति दीदी जी को NAD देश रतन अवॉर्ड से नवाजा गया।
– नेशनल अकाली दल – महिला विंग दिल्ली द्वारा आयोजित 
मुक्त धारा ऑडिटोरियम, नई दिल्ली।

नई दिल्ली-राजौरी गार्डन: दिल्ली के गोल मार्केट में स्थित मुक्त धारा ऑडिटोरियम में एक अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ। नेशनल अकाली दल – महिला विंग दिल्ली द्वारा आयोजित इस कार्यकम में  परमजीत सिंह पम्मा जी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष – नेशनल अकाली दल व चेयरमैन फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन) द्वारा आदरणीय शक्ति दीदी जी (राजौरी गार्डन सब्जोन इंचार्ज, नई दिल्ली) को NAD देश रतन अवॉर्ड दिया गया। भावना धवन जी ( नेशनल प्रेसिडेंट – NAD महिला विंग) ने आदरणीय शक्ति जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

यह सम्मान आदरणीय शक्ति दीदी जी को स्पिरिचुअलिटी , महिलाओं के सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति भारत अभियान में की गई उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।

आदरणीय शक्ति दीदी जी ने पम्मा जी को ईश्वरीय सौगात और टोली देकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर विभिन्न श्रेत्र में समाज हित में कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। राजौरी गार्डन सेवाकेंद्र के रेगुलर विद्यार्थी डॉ ललिता मक्कर एवं प्रेम मक्कर जी को भी नशा मुक्ति अभियान की सेवाओं के लिए सम्मान दिया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments