अंबिकापुर,छत्तीसगढ़: उर्सुलिन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में ब्रह्माकुमारीज संस्था अंबिकापुर द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें प्रथम दिन
बी.के पार्वती बहन ने बच्चों के जीवन में लक्ष्य को महान कैसे बनाएं इस विषय पर प्रकाश डालते हुए कहां की लक्ष्य बनाए बगैर हम कहीं पर भी नहीं पहुंच सकते लक्ष्य हमें अपने सपनों के करीब ले जाता है लक्ष्य हमें एक मकसद देता है और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है ।
बिना लक्ष्य का जीवन एक बिना दिशा के जहाज की तरह होता है जो भटकता ही रहता है जो कभी मंजिल तक नहीं पहुंच पाता हैं आगे उन्होंने कहा हमारे जीवन का लक्ष्य स्पष्ट होनी चाहिए लक्ष्य हमेशा वास्तविक होने चाहिए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय को निर्धारित करना अति आवश्यक है।
उन्होंने आगे बताया की मेडिटेशन से हम अपनी एकाग्रता शक्ति को बढ़ा सकते हैं अपने अंदर छिपे हुए भय को भी दूर कर सकते हैं साथ-साथ हमारे अंदर में जो शक्तियां छिपी हुई है वह भी जागृत हो जाते हैं। अंत में सभी बच्चों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।