राजकोट: हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर में दो दिवसीय ‘राजयोग मेडिटेशन कोर्स ‘ ट्रेनिंग

0
313

राजकोट,गुजरात: एजुकेशन विंग की ओर से राजकोट हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर में दो दिवसीय ‘राजयोग मेडिटेशन कोर्स ‘ ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन गुजरात झोन डायरेक्टर राजयोगिनी ब्र. कु.भारती दीदी पोप्यूलर स्कूल त्रंबा – डायरेक्टर भगिनी शर्मिला बहन,  राधिका स्कूल के प्रिंसिपल भरतभाई ढोलरिया,  जयपुर से पधारे बी.के. चित्रा ,  बी.के. मुकेश ने दीपप्रागट्य  किया। बी.के. अंजूबहन ने बताया कि वर्तमान तनावपूर्ण माहोल में हर इंसान को चाहिए मन  की शांति और खुशी….  इसका एक ही साधन है “राजयोग मेडिटेशन” जो हर वर्ग, जाती, क्षेत्र के लोग कर सकते हैं लेकिन जरूरी है उसके आसान तरीके से सबको अवगत कराना….  इसी लक्ष्य से यह ट्रेनिंग रखी गई|  2 दिन में टोटल निम्नलिखित 8 से सुन रहे सेशन रहे – Mind over matter,The Supreme- 1,The Supreme- 2,Time cycle,Meditation Techniques for Beginners Journey of Transformation. बीके चित्राबहन और बीके मुकेशभाई – बहुत आसान तरीके से छोटी-छोटी एक्टिविटी, ड्रामा और वीडियो आदि के माध्यम से सबको ट्रेनिंग दी। करीब 50 बी.के. टीचर्स बहने समेत  200 बी.के. भाई बहनों ने लाभ लिया जो आगे चल स्कूल, कॉलेज, कंपनी आदि में राजयोग कोर्स करायेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें