पुणे: सुप्रसिद्ध अभिनेता सयाजी शिंदे और अभिनेत्री राजश्री लांडगे से मुलाकात करके ईश्वरीय संदेश दिया गया

0
289

पुणे ,महाराष्ट्र। एक मराठी अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सयाजी शिंदे ने अब हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्म उद्योगों में भी खुद को स्थापित कर लिया है।
सुप्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता सयाजी शिंदे जिन्हें शूल (1999) , 1: नेनोक्कादीन (2014) और कलकत्ता मेल (2003) के लिए जाना जाता है।
पुणे में उन्हे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से बी. के. डॉ दीपक हरके ने मुलाकात करके उन्हे संस्था के गतीविधीयो से अवगत कराया तथा संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया और उन्हे राजयोग मेडिटेशन की किताबें भेंट की।
मराठी सुपरहिट मुव्ही – गाढवाचे लग्न फेम अभिनेत्री राजश्री लांडगे से भी बी. के. डॉ दीपक हरके ने मुलाकात करके उन्हे संस्था के गतिविधियों अवगत कराया तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें