नाहन: आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज “कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुदेश दीदी जी का आगमन

0
231

नाहन( हिमाचल प्रदेश ) : “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज” विषय पर ब्रह्माकुमारीज नाहन द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुदेश दीदी जी संयुक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारीज, माउंट आबू  से विशेष रूप से शामिल हुए ,मुख्य अतिथि भ्राता सुरेश कश्यप जी सांसद लोक सभा ,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल जी, बी के आरती दीदी (ऋषिकेश ) ने शिरकत की | कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दीप प्रज्वलन के द्वारा और  उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ वा बैज लगा कर किया गया | राजयोगिनी बी के सुदेश दीदी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमल का फूल कीचड़ मे उगता है परंतु  जैसे कमल पर कीचड़ नहीं लगता हैं ,इसी तरह मनुष्य का जीवन भी होना चाहिए |अपने अंदर आध्यात्मिकता को बढ़ाना है तो अपने मन के अंदर जाना होगा |हमें ईमानदारी से अपने आपको पूछना चाहिए कि मैंने अपने आपको आत्मा देखा ?पहले यह अभ्यास करना है कि मैं मोटर नहीं मोटर का ड्राइवर हूँ ,रात को मोटर में नहीं सोना है ,मैं आत्मा ज्योति हूँ और उस परम पिता ज्योति की गोद में सोई हुई हूँ ,इसलिए मोटर को गैराज में पार्क करके सोना हैं |

उन्होंने बताया कि आत्मा में तीन शक्तियां होती है -मन ,बुद्धि ,संस्कार | मन को शांति चाहिए जो संकल्प शक्ति हैं |मन और दिल मे अंतर है ,दिल जिस्म का पुर्जा हैं ,मन आत्मा की ताकत है |मन में विचार करो मैं शुद्ध आत्मा शांत स्वरूप हूँ ,शांति मेरा धर्म है ,शांति मेरा असली स्वभाव है |मैं मन के अंदर परमात्म प्रेम की अगरबत्ती जलाकर रूहानी सुगंध फैला कर मन को शुभ संकल्प देकर ,मैं शुद्ध आत्मा शांत स्वरूप हूँ .. मेरा मन एक शीतल सरोवर है .. शांति सरोवर है .. पवित्र स्वरूप आत्मा हूँ .. द्वारा आत्म अनुभूति करवाई |आगे दीदी जी ने कहा कि अगर मुझे स्वच्छ होना है तो बार बार तीनों शक्तियों पर कार्य करना पड़ेगा |जब मैं परमात्मा को मात पिता मानूँ तभी सबको भाई भाई की दृष्टि से देख सकती हूँ तो इसलिए मन को बनाओ मंदिर ,घर को बनाओ आश्रम और सृष्टि को बनाओ स्वर्ग ,यही है राम राज्य  |

   भ्राता सुरेश कश्यप जी (सांसद)ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मैं पहली बार ही कार्यक्रम में आया हूँ और मैं स्वयं को बहुत सौभाग्य शाली समझता हूँ कि आदरणीय दीदी जी ने जीवन के लिए जो आत्मा का महामंत्र दिया है उसको मैं जरूर अपने जीवन मे धारण करूंगा ,साथ ही उन्होंने ब्रह्माकुमारीज परिवार का यह सुअवसर देने के लिए धन्यवाद किया |

     भ्राता डॉ. राजीव बिंदल जी ने कहा कि दीदीजी ने आत्मा का जो पाठ पढ़ाया है ,उसको जीवन में जहां तक संभव हो सके अनुसरण जरूर करूंगा ,क्योंकि हमारा कार्यक्षेत्र इस तरह का है जहां बहुत उतार चढ़ाव आते है लेकिन मैं इन बातों को जरूर धारण करूंगा |

    कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बी के सुशील भाई जी द्वारा किया गया |स्वागत गीत बी के तेजिंदर कुमार द्वारा एवं हिमाचली नाटी कुमारी कमलेश और कुमारी बबीता द्वारा प्रस्तुत किया गया| कार्यक्रम में शहर के अनिल जैन जी डायरेक्टर माता पदमावती नर्सिंग कॉलेज नाहन ,पवन कुमार जिंदल exucutive इंजीनियर CPWD ,mrs मधू बिंदल जी ,इननर् व्हील क्लब नाहन के सदस्य,अनूप भटनागर साई समिति ,  सहित शहर के गणमान्य लोग सम्मिलित रहे |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें