सादाबाद (उ. प्र.) : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ‘शिव शक्ति भवन’ का पुननिर्माण स्थापना समारोह का उदघाटन माउंट आबू से आयीं राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारी रुक्मिणी दीदी ने किया।
आदरणीय रुक्मिणी दीदी ने सर्वप्रथम शिवबाबा को भोग स्वीकार कराया और कहा कि बाबा के सेवा स्थान का लक्ष्य आध्यात्मिक ज्ञान योग के द्वारा मन की बुराइयों को दूर करना है | इन सेवा स्थानों पर मातृ शक्ति शक्ति बन कर विश्व को सशक्त बना रही है | वर्तमान समय बाबा के अनेकानेक स्थान बन रहे है | इस शिव शक्ति भवन में अनेकों का कल्याण होगा यही हमारा शुभ संकल्प है |
मुख्य अतिथि जज नीतू सिँह ने कहा कि पहली बार आदरणीय दीदी को इतना नजदीक से बाबा का भोग लगाते देखा | बहुत बहुत खुशी हो रही है क़ि आदरणीय दीदी जी के साथ बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ | नगर पंचायत अध्यक्ष बहिन हेमलता अग्रवाल ने नए भवन के लिए अपनी शुभकामनायें व्यक्त की |
कार्यक्रम में प्रधान श्यामवीर सिँह व अन्य गांव के प्रधानों ने आदरणीय दीदी जी स्वागत व भेंट देकर सम्मान किया | आगरा क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी शीला दीदी,हाथरस प्रभारी बी.के. सीता दीदी,आगरा सब जोन सहप्रभारी बी.के. कविता दीदी , बी.के. अश्विना दीदी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. भावना बहिन, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रसिद्ध भजन सम्राट रमेश भाईजी ने अलौकिक रुहानी गीत शिव शक्ति भवन में हो रहा शिव का स्वागत सुंदर भजन को प्रस्तुत कर शमां बांध दिया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बीके प्रवीणा बहिन ने किया |
कार्यक्रम में दिल्ली मयूर बिहार से सीमा बहिन, माउंट आबू से गणेश भाई, दाऊजी से बी.के. सीमा बहिन, टूंडला से विजय बहिन, आगरा से विनीता बहिन, प्रमुख समाज सेवी राजू अग्रवाल, मुरसान के पूर्व चेयरमेन गिर्राज शर्मा, डॉ. ज्वाला सिँह जी, आँशु कवि अनिल बोहरे, शम्भूनाथ पुरोहित,एड. अतुल आंधीवाल,दाऊजी से शिक्षिका राधिका, पवन, हरिदत्त,कर्मवीर आदि प्रमुख अतिथियों ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त की | कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु स्मृति के गीत से हुआ |