इंदौर,मध्य प्रदेश। वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था इंडिया एवं वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड के संयुक्त तत्वावधान में विश्व गुरु भारत नेशनल कॉन्फ्रेंस एवं राष्ट्र प्रेरणा अवॉर्ड 2022 का आयोजन होटल मेरियोट विजय नगर इंदौर में संपन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में अलग-अलग विधाओं में समाज एवं राष्ट्र के लिए विभिन्न योगदान देने वाले 101 व्यक्तियों को राष्ट्र प्रेरणा अवॉर्ड 2022 से नवाजा गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पद्मश्री कानू भाई टेलर, इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी जी विशेष अतिथि, श्री शशि मोहन श्रीवास्तव (जिला एवं सत्र न्यायाधीश), न्यायाधीश श्रीमती पवस श्रीवास्तव, सिंगर संतश्री भट्टाचार्य एवं मुख्य वक्ता के रूप में ब्रहमा कुमारी दुर्गा बहन (जोनल कोऑर्डिनेटर मीडिया विंग) द्वारा सभी को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में 29 राज्यों के प्रतिनिधियों अवार्डीयो को सम्मानित किया गया। ब्रहमा कुमारी दुर्गा बहन ने अपने संबोधन में कहा की भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, भारत की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारत वासियों के जीवन में आध्यात्मिकता का होना भी आवश्यक है क्योंकि अध्यात्म के मार्ग पर चलकर ही पुनः भारत की प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता हमारे जीवन में लौटेगी।