विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, नपा अध्यक्ष एवं ब्रह्माकुमारी सविता दीदी आदि के आतिथ्य में पुष्प पौधारोपण किया गया ।
नीमच,मध्य प्रदेश। नगर पालिका नीमच द्वारा विशाल स्तर पर आयोजित हरित नीमच अभियान के अन्तर्गत कन्या महाविद्यालय के सम्मुख ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । इसके अन्तर्गत वार्ड क्र. 25, 34 एवं 35 के क्षैत्र में श्री जाजू कन्या महाविद्यालय के सम्मुख पुष्प पौधारोपण कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नपा अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करण परमाल, ब्रह्माकुमारी संस्थान की बी.के.सविता दीदी, सुरेन्द्र भाई आदि विशिष्ट अतिथियों के अलावा पार्षदगण मनोहर मोटवानी, शारदा पाटनी, मीना जायसवाल, वन्दना खण्डेलवाल आदि सभी ने पुष्प पौधे रोपित किये । उपरोक्त के अलावा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, विनीत पाटनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजेश सक्सेना, अनेक पुरूस्कार प्राप्त वृक्ष मित्र जगदीश शर्मा, राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त शिक्षक किरण मोरे, डॉ. राकेश वर्मा, साबिर मसूदी, राजेन्द्र जारोली, गौरव चौपड़ा, महिपाल सिंह चौहान आदि सहित शहर के अनेकानेक गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों तथा सोशल मीडिया आदि की उपस्थिति ने नपा के पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्रह्माकुमारी संस्थान की और से अनेक ब्रह्मावत्सों ने भाग लिया तथा अपने बैनर व झण्डे तले अनेकानेक पौधे रोपित किये ।
पौधारोपण के अवसर पर अपने संबोधन में विधायक परिहार ने नगर पालिका के प्रयासों की सराहना की, साथ ही ब्रह्माकुमारी संस्थान के बारे में बताया कि यह संस्थान नि:स्वार्थ सेवा के रूप में विश्व में अग्रणी है तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी इस संस्थान द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर चलाये जा रहे हैं । कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारी संस्थान के सबझोन डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गए अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को प्रदुषण से मुक्ति के लिए बहुउपयोगी बताया और कहा कि श्री मोदी ने शौचालय निर्माण, स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण के वृहद कार्यक्रमों को बेहद सफलतापूर्वक देश के जन जन तक पहुंचाकर प्रत्येक भारतवासी को सक्रिय रूप से सहयोगी बनाया है ।
कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन समयानुसार सटिक टिप्पणियों के द्वारा विवेक ‘सोनू’ खण्डेलवाल द्वारा किया गया ।