पटना, बिहार : ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू से जुड़ीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं गीता ज्ञान की प्रख्यात विदुषी बीके उषा दीदी को बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा देश-विदेश में किए जा रहे आध्यात्मिक, नैतिक एवं मूल्य-आधारित सेवाकार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आत्मिक सशक्तिकरण, शांति, सद्भाव और मानवीय मूल्यों के प्रचार-प्रसार में ब्रह्माकुमारीज़ की भूमिका आज के समाज के लिए अत्यंत उपयोगी और समय की महती आवश्यकता है।
यह सम्मान न केवल बीके उषा दीदी की आध्यात्मिक सेवाओं का प्रतीक है, बल्कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा मानवता के कल्याण हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों की भी गरिमामयी स्वीकृति है।






