बिलासपुर: कारगिल विजय दिवस पर बिलासपुर पुलिस द्वारा आयोजित “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम मे ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी आमंत्रित

0
41

कारगिल विजय दिवस पर बिलासपुर पुलिस द्वारा आयोजित “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम मे ब्रह्मा कुमारी मंजू दीदी आमंत्रित 

देशभक्ति गीत गाकर शहीदों की कुर्बानियों को किया याद।

बिलासपुर,छत्तीसगढ़: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस द्वारा बिलासपुर गुड़ी में ‘एक दीप शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ अलग-अलग संस्थाओं से आए हुए प्रतिनिधियों के द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी भ्राता रजनेश सिंह की उपस्थिति में ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात भ्राता  नीरज चंद्राकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्राता उमेश कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर किया।

एस पी रजनेश सिंह ने 1999 की कारगिल घटना का वर्णन करते हुए कहा कि बॉर्डर पर हमारे जवान देश की रक्षा कर हमें सुरक्षित रख रहे हैं तो हमें भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी करना चाहिए।
हम अपने अधिकारों के लिए तो हमेशा आगे आते हैं लेकिन देश के लिए हमारे कर्तव्यों को भी पूरा करना चाहिए यही हमारी सच्ची देशभक्ति होगी।
एएसपी नीरज चंद्राकर, एएसपी अर्चना झा, एएसपी उमेश कश्यप व सी एस पी उमेश गुप्ता ने भी अपने भाव अर्पित किये।

मंजू दीदी ने भी चिट्ठी न कोई संदेश गीत गाकर सभी कोई भाव विभोर कर दिया।
पुलिस विभाग की ओर से ए एस आई भ्राता उमाशंकर पाण्डेय, जावेद भाई व शैलेन्द्र भाई ने मंच प्रभार संभाला । 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें