पाटन,गुजरात। दिनांक २५ जुलाई २०२४ को ब्रह्माकुमारीज़, दिव्य दर्शन पाटन में स्वास्थ्य विभाग व ब्रह्माकुमारीज़ के सयुंक्त प्रयास द्वारा वृद्ध लोगो के सम्पूर्ण देखभाल के लिए आशा व कम्युनिटी वर्कर के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जी. वी मोदी हॉस्पिटल के डॉक्टर बी. के. महेश हेमाद्री ने आशा वर्कर व कम्युनिटी वर्कर को ट्रेनिंग दी।
कार्यक्रम में डॉक्टर महेश हेमादृ जी ने आशा वर्करो को बताया की वृद्धा अवस्था में वृद्ध लोगो को शरीर सम्बन्धी क्या क्या तकलीफे हो सकती है। उन्हों को कैसे प्रारम्भिक अवस्था में पहचाना जा सकता है व उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है। जैसे वृद्ध जनो के आँखों की रौशनी ठीक हे की नहीं, उनको अच्छी तरह से सुनने में आ रहा हे की नहीं, उनका उठते व चलते समय शरीर का संतुलन ठीक है की नहीं , पेशाब सम्बन्धी कोई तकलीफ तो नहीं है आदि आदि बातो पर ध्यान खिचवाया। इस कार्यक्रम में 600 से अधिक आशा वर्कर, कम्युनिटी स्वास्थ्य वर्कर व डॉक्टर्स ने इसका लाभ लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर्स व आशा वर्कर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए ब्रह्माकुमारीज को धन्यवाद किया और कहा की यह कार्यक्रक हमारे लिए बहुत उपयोगी हे. इससे हम हमारे कार्यक्षेत्र व हमारे घर में रहने वाले वृद्ध जनो का अच्छी तरह से देखभाल कर सकते है।
इस कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री बी एम प्रजापति , प्रमुख जिला पंचायत , पाटन हेतल बेन ठाकोर , मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विष्णु भाई पटेल, डेप्युटी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डी बी पटेल, जिला शिशु सुरक्षा अधिकारी केतन भाई प्रजापति , मुख्या जिला आरोग्य अधिकारी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पाटन डॉक्टर प्रीति सोनी, मुख्या जिला आरोग्य अधिकारी जनरल हॉस्पिटल सिद्धपुर डॉक्टर शोभा खंडेलवाल, डीन मेडिकल कॉलेज धरपुर, पाटन डॉक्टर हार्दिक शाह, ब्रह्मकुमारीज पाटन सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी बी के नीलम दीदी जी , जिला क़्वालिटी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नरेश पटेल, इपिडेमिक (सर्विलेंस ) मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नरेश गर्ग, समस्त तालुका स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।