पटना, बिहार: “रक्षा बंधन पर्व में बहन भाई को रक्षा सूत्र बांधती है और भाई रक्षा का वचन देता है. भाई मददगार है,रक्षक है.परम मित्र हमारे परमपिता हैं, शत्रु हमारे हैं काम,क्रोध,लोभ,मोह और अहंकार.परमात्मा ने ज्ञान दिया है,नर नारायण बन जाये और नारी लक्ष्मी बन जाये.आज छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा चलता रहता है,मनमुटाव होता है.इनको मिटाने के लिए हम रक्षाबंधन पर पवित्रता का सूत्र बांधते हैं.पवित्रता ही सुख शान्ति की जननी है.मैं शान्त स्वरूप आत्मा हूं.मैं प्रेम स्वरूप हूं. जैसे राजा का बेटा राजा होता है, ऐसे भगवान निराकार परमपिता परमात्मा शिव की संतान मैं आत्मा मास्टर सुख का सागर हूं.मास्टर आनंद का सागर हूं.ऐसा नशा सदा चढ़ा रहे तो 5 विकारों से मुक्त होकर हर दिन प्रेममय,सुखमय एवं जीवन शान्तिमय बन जायेगा” ये बातें डीपीएस मोड़ स्थित एक सभागार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अलौकिक रक्षा बंधन कार्यक्रम में बिहार झारखंड सेवाकेन्द्र की जोनल इंचार्ज राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने कहा.
माननीय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा ब्रह्माकुमारी संस्था ने भारत की बहनों को आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाने का कार्य किया है,उनके अंदर स्वयं श्रेष्ठ बनकर समाज को श्रेष्ठ बनाने की इच्छा शक्ति दी है.हम सरकार के माध्यम से पूरे बिहार को गौरवशाली और समृद्ध बनाना चाहते हैं.पूर्व मंत्री एवं विधानपार्षद संजय पासवान ने कहा आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा ही स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज का निर्माण होगा.
इस अवसर पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी,एएम प्रसाद,प्रो अनिल प्रसाद,डॉ शिवजी कंवर,राजीव कुमार सिंह,डॉ सुधा भारती ने अपने विचार रखे.दीदी ने सभी भाई बहनों को रक्षा सूत्र बांधा एवं मुख मीठा कराकर ईश्वरीय सौगात दिया.संचालन बीके शिवप्रकाश ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बीके कंचन बहन ने किया मौके पर बीके मृदुल बहन, बीके अंजना दीदी, बी के मीना दीदी, बीके वंदना बहन, बीके प्रीति बहन, बीके सीता बहन, बीके संजय भी मौजूद रहे।