मुख पृष्ठसमाचारभीनमाल(​राजस्थान) सेवाकेंद्र की बी के गीता बहन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि...

भीनमाल(​राजस्थान) सेवाकेंद्र की बी के गीता बहन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई

नई दिल्ली। राजस्थान भीनमाल सेवाकेंद्र की बी के गीता बहन को आज दिल्ली की पांच सितारा होटल ले मेरिडियन में भव्य समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि “counseling and Spiritual Health ” कैटेगरी में प्रदान की गई। यह सम्मान अमेरिका के टेक्सास में स्थित साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी के द्वारा दिया गया। 
यूनिवर्सिटी के चांसलर, प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर अभिषेक बच्चन, टी वी कलाकार सुरेंद्र पाल सिंह ( महाभारत सीरियल के द्रौणाचार्य ) , सिमरन आहूजा, दिल्ली आप पार्टी के राजनेता सोमनाथ भारती, एक्टर शशिकांत जी ( जूनियर बिग बी ), दिल्ली बीजेपी युवा नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ बी के गीता के द्वारा ब्लेसिंग्स लेकर किया गया। अनेक चैनल एवं न्यूज पेपर के पत्रकारों की भी हाजिरी रही। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments