जबलपुर: सकारत्मक कर्मो द्वारा युवाओं का सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन  

0
224

राजयोग के अभ्यास के द्वारा सकारत्मकता की ओर अग्रसर होती है हमारी आतंरिक शक्तियां 

चरित्र निर्माण का अनुपम कार्य कर रहा ब्रह्मा कुमारी संस्थान –विधायक डॉ.अभिलाष पांडे 

जबलपुर,मध्य प्रदेश। शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन जबलपुर म प्र : जैसा की हम जानते है किसी भी समाज की नीव युवा पीड़ी होती है और उनके चरित्र की नीव अच्छी होते ही समाज स्वत: ही सकारात्मक दिशा की ओर की अग्रसर होने लगता है | इसी क्रम में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के जबलपुर के सेवाकेंद्र के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सकारत्मक कर्मो द्वारा युवाओं का सशक्तिकरण इस विषय पर युवाओ में चरित्र उत्थान, सुदृढ़ मौलिक उत्थान ,सम्पूर्ण व्यक्तित्व निर्माण तथा राजयोग के अभ्यास द्वारा युवाओ में आंतरिक उर्जा को बढ़ाते हुए स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन की नीव डालने के शुभ संकल्प को लेकर एक आध्यात्मिक संगोष्ठी का आयोजन शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन के सभागार में किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मध्य क्षेत्र विधायक भ्राता अभिलाष पांडे जी,भ्राता अविनाष रीजनल मेनेज़र सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ,भ्राता डॉ श्याम जी रावत कैसर रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज ,बहन सारिका पांडे रिटायर्ड डी एस पी , सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी , बी. के. गीता सभी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |  

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में हमें अपने चरित्र को श्रेष्ठ बनाने का ईश्वरीय ज्ञान जो हमारे लिए रोशनी का कार्य करता है वह तो हमें मिलता ही है ,साथ ही हमें राजयोग के अभ्यास से उस ज्ञान का स्वरुप बनने की श्रेष्ठ शक्ति भी मिलती है | आज के समय में मुख्य रूप से युवाओ को इस का अभ्यास करना बहुत आवश्यक है क्योकि युवाओं में मानसिक और शारीरिक दोनों ही शक्तियों का अखूट खजाना होता है जो राजयोग के अभ्यास से सकारात्मकता की ओर अग्रसित होने लगता है | भ्राता अभिलाष पांडे जी ने कहा की ब्रह्मा कुमारी संस्थान अपने विभिन्न आयोजनों के द्वारा समाज में चरित्र निर्माण का अनुपम कार्य निरंतर की कराता रहता है ओर राजयोग का अभ्यास हमें जीवन जीने की कला सिखाता है | भ्राता श्याम जी रावत ,भ्राता संतोष ,सारिका पांडे जी ने सभा को संबोधित करते युवाओं को करते हुए कहा की यदि वे अपने जीवन में वेल्युस को धारण करते है तो उनका उनका जीवन भी वेल्युबल बन जाता है | युवा अर्थात वायु जिस प्रकार वायु की शक्ति यदि संतुलन में रहती है तो वह कल्याण करती है और यदि असंतुलित हो जाती है हो विनाश करती है | इसी प्रकार युवाओं में भी जो मानसिक और शारीरिक शक्तियाँ है वह संतुलन में रहती है तो वह स्वयं का ,समाज का एवं राष्ट्र का नवनिर्माण करती है | 

कार्यक्रम के बाद सभी युवाओ बी के परेश ,बी के वीरेन्द्र ,बी के विकास ,बी के रेशु, राकेश, सोनाली अदि सभी को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया गया | कार्यक्रम का संचालन बी के भूमि ने किया |   

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें