“विकसित भारत का मंत्र,भारत हो नशे से स्वतंत्र”
ग्वालियर,मध्य प्रदेश। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर एवं NMBA App के पूर्ण होने जा रहे पांच वर्ष के उपलक्ष्य में इस वर्ष नशे के विरूद्ध NMBA (नशामुक्त भारत अभियान) उत्सव “विकसित भारत का मंत्र,भारत हो नशे से स्वतंत्र” थीम पर देशव्यापी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12 अगस्त 2024 को प्रात: 09:00 बजे से नगर निगम के बाल भवन सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंडलेश्वर श्री संतोष आनंद जी महाराज, श्री विनोद शर्मा जी (जिला महामंत्री BJP), राजयोगिनी बीके आदर्श दीदी (प्रभारी ब्रह्माकुमारीज केन्द्र), अनंगपाल सिंह भदौरिया जी (संभाग प्रमुख गायत्री परिवार), हरिओम गौतम (अध्यक्ष रमन शिक्षा समिति), श्रीमती कृति त्रिपाठी जी (जॉइंट डायरेक्टर, सोशल जस्टिस & वेलफेयर विभाग), अहिंसा नशा मुक्ति केंद्र से रामसेवक श्रीवास्तव, दीपक जी, पूर्वी अग्रवाल (समग्र अधिकारी नगर निगम), बीके प्रहलाद (ब्रह्माकुमारीज) साथ ही समग्र अधिकारी सौरभ गर्ग जी, पूनम जी, गिर्राज जी आदि शामिल थे।
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के द्वारा ब्रह्माकुमारीज संस्थान रमन शिक्षा समिति, अहिंसा नशा मुक्ति केंद्र आदि संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया गया| कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के बाल कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर सुन्दर नाटक की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अपना उद्बोधन दिया इसके साथ ही अन्य लोगो ने गीत एवं कविताओं के माध्यम से प्रस्तुति दी।