नरसिंहपुर म प्र: ब्रह्माकुमारी ने धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0
36

नरसिंहपुर म प्र: धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस , शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, नशा मुक्त भारत का लिया संकल्प , निकाली गई तिरंगा यात्रा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य संस्कार भवन नरसिंहपुर के द्वारा 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी ने तिरंगा लहराया देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि तिरंगा में तीन रंग होते हैं जिसमें हरा रंग समृद्धि का सफेद रंग शांति का एवं भगवा रंग त्याग तपस्या का प्रतीक है तथा बीच में बना हुआ चक्र सृष्टि चक्र का संदेश देता है। दीदी जी ने कहा जिस तिरंगे की आन बान शान के लिए हमारे अमर शहीद महात्मा गांधी जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद आदि जिन अमर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया उन समस्त अमर शहीदों को शत-शत नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं तथा इस तिरंगे की शान बनाए रखने का संकल्प करते हैं।  इसके बाद दीदी जी ने उपस्थित भाई बहिनों को नशा मुक्त भारत का संकल्प कराया।

दीदी जी ने हरा ध्वज दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया जो कि ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से प्रारंभ होकर नगर पालिका ,सुभाष पार्क होते हुए पुनः ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र तक निकाली गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें