इंदौर, (म. प्र.)| तीन दिवसीय राजयोग थॉट लैब ट्रेनिंग प्रोग्राम में आदरणीया प्रो. रेणु जैन, कुलपति, दैवी अहिल्या विश्व विद्यालय, इंदौर (म. प्र.) ने आकर ट्रेनिंग में उपस्थित सभी भाई बहनों को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा की इस ट्रेनिंग द्वारा अनेक लोगों को अपने थॉट में पॉजिटिविटी लाने की प्रेरणा मिलेगी |
कार्यक्रम का संचालन जोनल कोऑर्डिनेटर, एजुकेशन विंग – बी.के. शशी दीदी जी ने किया एवं भ्राता प्रो मुकेश भाई जी ने थॉट लैब की जानकारी दी | बी.के. सुप्रिया दीदी( प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर,राजयोगा थॉट लैब ) , बी.के. चित्रा बहन भी उपस्थित थे तथा बी.के. हेमलता दीदी जी ( निर्देशिका, इंदौर जोन ) ने आदरणीया प्रो. रेणु जैन, जी को सौगात दी |