चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माउंट आबू मुख्यालय से निकाले जा रहे प्रशासक सेवा प्रभाग का अभियान चित्तौड़गढ़ शहर में पहुंचा और जिला परिषद सभागार में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ । एडीएम गीतेश जी मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासन के उत्कृष्टता के लिए अध्यात्मिक विषय पर परिचर्चा हुई। अभियान के नेतृत्व करता बीके हरीश भाई ने कहा कि 24 घंटे में से थोड़ा सा समय यदि हम अपने लिए निकालें बीच-बीच में साइलेंस का अभ्यास करें तो मानसिक शांति और स्थिरता प्राप्त की जा सकती है। अपना कारोबार और जिम्मेवारी अच्छी तरह से पूरा करें संस्कार की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाएं लेकिन हमारी भावना सेवा की भावना हो सेवा भावना से हमारे कार्य में सत्य ही उत्कृष्टता आती है । अलवर से अभियान दल के साथ आई हुई बीके अनुभा बहन ने कहा कि प्रशासनिक कार्य करते हुए अपनी सोच और भावना शुद्ध श्रेष्ठ और सकारात्मक रखें सर्व को दुआएं देंगे तो बदले में हमें भी दुआएं मिलेगी दुआएं जीवन को निर्विघ्न और समस्याओं से मुक्त बनाती है ,हम दुआ और शुभ भावनाओं से अपना कारोबार चलाएं। जालौर से पधारी हुई बीके रंजू बहन ने कहा कि सौल कॉन्शियस के बजाय हम रोल कॉन्शियस हो जाते हैं वही हमारे तनाव और चिंता का कारण है हम स्वयं को शरीर से भिन्नलाइट समझें तो सारा कारोबार भी लाइट हो जाएगा । जिला एसडीएम महोदय ने अभियान दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आध्यात्मिकता को अपनाकर अपने मन और इंद्रियों पर कंट्रोल करें और अपनी प्रशासनिक क्षमता को बढ़ाएं । स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके आशा दीदी ने सभी का स्वागत करते हुए राजयोग मेडिटेशन सीखने का आग्रह किया कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद प्रदान किया गया बीके शिवली दीदी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।