मुख पृष्ठसमाचार" सशक्त युवा- समृद्ध भारत " कार्यक्रम संपन्न हुआ

” सशक्त युवा- समृद्ध भारत ” कार्यक्रम संपन्न हुआ

पुणे-महाराष्ट्र।आजादी के अमृतमहोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी रविवार पेठ, पुणे शाखा के रजत महोत्सावी वर्ष के निमित्त प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और Vishwakarma institute of information technology के माध्यम द्वारा ” सशक्त युवा- समृद्ध भारत ” कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रोहिणी दिदीने  स्वर्णिम भारत के लिए युवाओ का योगदान का महत्त्व स्पष्ट कराया। राजयोग मेडिटेशन का अनुभव भी कराया, सभी विद्यार्थी और कर्मचारीयों ने अनुभव साझा किया। 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी माननीय अविनाश राऊत,(Head of Department Vishwakarma institute of information technology), प्रोफेसर अंजली पाय्यानात ,प्रोफेसर भाऊसाहेब दाने, ब्रह्माकुमार सुहास नित्सुरे (प्रोफेसर रिटायर्डVishwakarma institute ) और सभी  विद्यार्थी और कर्मचारी  उपस्थित थे, सभी को ईश्वरीय सौगात और ज्ञानामृत पुस्तिकाये भेट दी ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments