जमुई: ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया

0
109

जमुई,बिहार: ब्रह्माकुमारीज के द्वारा अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही भव्य  एवं अलौकिक रूप  से मनाया गया इस विशेष मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में  जमुई जिला अधिकारी श्री राकेश कुमार,  विशिष्ट मुख्य अतिथि जमुई विधायिका सुश्री श्रेयसी  सिंह , विशिष्ट अतिथि ADM  सर श्री  प्रकाश  भगत राष्ट्रीय परिषद सदस्य,श्री दुर्गा प्रसाद केसरी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्री गोपाल कृष्ण भाजपा जिला मंत्री, बलदेव प्रसाद भगत व्यवसाय, बृजनंदन सिंह ,परमानंद सिंह, अजय पासवान नगर अध्यक्ष भाजपा ,डॉ मनोज कुमार सिंह डायरेक्टर ऑफ़ ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, पिंकी वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष लोजपा  एवं शहर के अन्य गण मन बिजनेसमैन उपस्थित हुए l  इस मौके पर  जिलाधिकारी महोदय ने कहा  कि ब्रह्माकुमारी के द्वारा निरंतर मानवता के लिए प्रयास जो कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है और इस मौके विधायिका महोदया ने कही अभी के समय में ब्रह्मकुमारीज के द्वारा सेवा बहुत सुंदर रीति से पूरे विश्व में चल रहा है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कही कि भगवान का ज्ञान हमें बुराई करने से रोकता है और आज एक बहन अपने भाई की रक्षा रक्षाबंधन की रक्षा सूत्र बांधकर करती है  बेगूसराय ब्रह्माकुमारी इंचार्ज आदरणीय कंचन दीदी  जी के पावन सानिध्य में यह महोत्सव मनाया गया दीदी जी ने अपने वरदानी बोल में कहीं  की रक्षाबंधन में हम रक्षा सूत्र जो बांधते हैं तो आखिर हमारी रक्षा  किससे होनी है हमारा शत्रु कौन है तो वास्तव में वह शत्रु कोई और  बाहर संसार में नहीं हमारे अंदर जो पांच विकार है वही हमारा सबसे बड़ा शत्रु है और इस विकार रूपी शत्रु को दूर करने की ताकत संसार में किसी के पास नहीं है और वह ताकत सिर्फ परमात्मा से हमें मिल सकती है इसलिए आज इस रक्षा सूत्र बंधवाने के पीछे यही एक मुख्य उद्देश्य है कि आज हम सबको परमात्मा की शक्ति प्राप्त हो ताकि हम अपने अंदर के शत्रु का नाश करें और अपने जीवन को सुख और शांति से भर सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें