जयपुर: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था को दो वैन नशा मुक्त भारत अभियान के लिए सौगात में दी

0
138

जयपुर,राजस्थान: “ब्रह्माकुमारीज राजापार्क एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक सी.एस.आर पहल के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य जागृति हेतु नशा मुक्ति जागरूकता रथ का उद्घाटन किया गया” 

आदरणीय डॉ बनारसी भाई जी ( सचिव, मेडिकल विंग ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय) के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | 

इस कार्यक्रम में श्री आलोक कुमार पंडा जी  (कार्यकारी निर्देशक एवं राज्य प्रमुख इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड राजस्थान राज्य कार्यालय जयपुर), (जयपुर सब जॉन इंचार्ज) आदरणीय  पूनम दीदी जी , भ्राता भारत भूषण जी , (नेशनल कोऑर्डिनेटर इंजीनियरिंग विंग माउंट आबू) एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का स्टाफ भी मौजूद रहे।

श्री आलोक कुमार पंडा जी ने कहा की इंडियन ऑयल के लिए एक गौरव का दिन है, कि हम एक छोटे प्रयास के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के साथ जुड़े हुए हैं | आज ब्रह्माकुमारीज़  संस्था को हमने  दो वैन दी हैं |अगर आप देखेंगे जो नशा निवारण के बारे में हम लोग बात करते हैं यह जो ड्रग एब्यूज नशे का इफेक्ट यह शहर ही नहीं बल्कि आजकल गांव में भी फैला  है | यह खाली  कॉलेज के बच्चों तक सीमित नहीं है ,यह आजकल छोटे-छोटे स्कूल में भी ड्रग्स के एब्यूज मिलते  है | जैसे-जैसे ड्रग्स का डिमांड बढ़ता है, वैसे-वैसे सप्लाई भी होता रहता है |  सबसे बेसिक चीज है जब तक  ड्रग्स का जो बुरा इफेक्ट है, यह अवेयरनेस अगर हम लोगो तक  फैलाएंगे नहीं तब तक लोग जागरूक नहीं होंगे | नशा मुक्ति की जागरूकता के लिए हमें एक माध्यम चाहिए था तो ब्रह्माकुमारीज़ ने जो प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा की इससे अच्छा और कोई माध्यम नहीं हो सकता नशा मुक्त होने की जागृति पैदा करने के लिए।  

आदरणीय  पूनम दीदी जी  ने सभा को संबोधित करते हुए कहा मेडिटेशन से ही व्यसन मुक्त भारत बन सकता है | सभा को राजयोग के अभ्यास द्वारा शांति की अनुभूति कराई और कहा की, बहुत लोग कहते हैं कि हम व्यसन मुक्त होना चाहते हैं हमसे व्यसन छूट जाए पर छूटता ही नहीं है |  उनमें मनोबल नहीं है, इच्छाशक्ति की कमी के कारण दो-तीन दिन तो छोड़ लेते हैं पुनः इस और आकर्षित हो जाते हैं लेकिन जब रोज़ मेडिटेशन करते है तब  उनकी इनर पावर डेवलप होती है,आत्म शक्ति बढ़ती है, दृढ़ता आती है तो व्यसन छोड़ना सहज हो जाता है। अंत में सभी को इस श्रेष्ठ सहयोग के लिए शुभकामनाये दी | 

आदरणीय भारत भूषण भाई जी ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में की जा रही सेवाओं से सभी को अवगत कराया और कहा की इस पुनीत कार्य की जो की  पूरे राजस्थान में हो रही है, जिसकी मैं बधाई देता हूं |  यह नशा मुक्ति का काम  इसलिए जरूरी है कि – आप सब देखते हैं कितना  नशा  खास कर युवा पीढ़ी कॉलेजो में कैसे फंसती  जा रही हैं इसमें चाहे पढ़े – लिखें  हो या कम पढ़े – लिखे हो, गांव  में देखो, चाहे शहरो में नशे की बुरी आदत बढ़ती ही जा रही है | नशे की बुरी आदत से शारीरिक बीमारियां एवं अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते ही  जा रहे  है।

साथ ही दीप प्रज्वलन कर सोडाला सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. स्नेह दीदी ने सभी को प्रतिज्ञा करवाई | कुमारी भाग्या ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी एवं संगीत की प्रस्तुति सिंगर रोहित कटारिया ने दी |  माननीय अतिथिगण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंत में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड से पधारे अतिथियों को ब्रह्मा भोजन स्वीकार करवाया गया एवं ईश्वरीय सौगात भेट की गई |  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें