आबू रोड: शांतिवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दो दिवसीय विशाल झांकी का मनोरम दृश्य

0
75

मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झांकी का किया विधिवत उद्गाटन

आबू रोड (राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान, शांतिवन परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दो दिवसीय विशाल झांकी का विधिवत उद्गाटन मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन भाई, मल्टीमीडिया निदेशक बीके करुणा भाई सहित अन्य वरिष्ठ भाई-बहनों द्वारा किया गया। 

75 फीट लंबे इस पांडाल में श्रीकृष्ण के बालरूप से लेकर कंस वध, राधा-मीरा का श्रीकृष्ण से प्यार, गोवर्धन पर्वत, राधा-श्रीकृष्ण का झूला और स्वर्णिम दुनिया की झलक के साथ ही श्रीकृष्ण  जी के बाल-लीलाओं, माखनचोरी आदि को प्रदर्शित किया गया । झांकी के साथ श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग से जुड़े तमाम पहलुओं में छिपे आध्यात्मिक रहस्यों को दिखाया गया । झांकी में विशेष रूप से श्रीलक्ष्मी-श्रीनारायण का राज दरबार आकर्षण का केंद्र रहा । लाइटिंग और साउंड के संयोजन से झांकी को कलात्मक रूप दिया गया।   

कोरोनाकाल के बाद पहली बार जन्माष्टमी पर झांकी सजाई गयी । इसे देखने के लिए आबू रोड सहित आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें