मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशमुज़फ्फरनगर: जेल को बंदी गृह नहीं बल्कि सुधार घर समझे - आदरणीय...

मुज़फ्फरनगर: जेल को बंदी गृह नहीं बल्कि सुधार घर समझे – आदरणीय उर्मिला दीदी जी (ज्ञानामृत मैगजीन सम्पादिका माउंट आबू राजस्थान )

मुज़फ्फरनगर,उत्तर प्रदेश: जिला कारागार मुज़फ्फरनगर में माउंट आबू से  राजयोगिनी उर्मिला दीदी जी  पधारी और कैदियों को श्रेष्ठ जीवन जीने की कला , विषय  पर ज्ञान चर्चा करते हुए बताया की कोई भी व्यक्ति गर्भ से महान जन्म नहीं लेता ,बल्कि उसे कार्य करने पड़ते है|  व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है ,इसलिए जो हो गया सो हो गया लेकिन आगे से हमें श्रेष्ठ कार्य करने की स्वयं से प्रतिज्ञा करनी चाहिए और अपने जीवन को परिवर्तन करने का लक्ष्य रखे| कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री अभिषेक चौधरी जी ने बहनों को धन्यवाद करते हुए क हा कि हम चाहते है कि आपका ज्ञान हम सभी को और कैदियों के लिए बीच बीच में ऐसे ही प्रोग्राम रखते है हमारी यही चाहना है |

गांधीनगर सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबिता दीदी जी ने कहा कि हम यही कोशिश करते है कि यहाँ रेगुलर क्लास करा सके | प्रोग्राम में श्री राम कॉलेज के प्रेजिडेंट टी . एस . रावत जी , मंच पर उपस्थित थे |२०० कैदियों ने इस प्रोग्राम में भाग लिया  | इसके अलावा शहर अनेक सथानो पर कार्यक्रम रखा गया |

कार्यक्रम की सुरुवात दीप प्रज्वलित कर किया गया |

श्री राम ग्रुप ऑफ़  कॉलेज मुज़फ्फर नगर  में शिक्षा द्वारा सर्वांगीण विकाश विषय पर बच्चो को बहुत ही सरल विधि से कैसे हम समाज परिवार का सम्मान करते हुए अपने जीवन पथ पर सदाचार और शिष्टाचार से आगे बढे और अपने माँ बाप का  अपने देश का नाम रोशन करे इस प्रोग्राम में कॉलेज प्रिंसिपल प्रेरणा सिंह , कॉलेज डायरेक्टर ,प्रेजिडेंट टी . एस. रावत जी ,सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. बबिता दीदी जी |मंच पर उपस्थित थे  ,करीब 300 बच्चो ने अपने आप ज्ञान से भरपूर  किया, कॉलेज प्रिंसिपल और कॉलेज प्रेजिडेंट ने उर्मिला दीदी जी को और बबिता दीदी जी को MUMENTO देकर सम्मानित किये |

इसके बाद दी गुड़ खांड सारी ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन के हाल में सुखी जीवन का आधार ,तनाव मुक्त व्यापर के विषय पर ज्ञान चर्चा की गई  |

उर्मिला दीदी ने बताया कि भगवान् के सामने व्यापरी नहीं आत्मा बन कर बैठना है तब देखिये परमात्मा कैसे आपकी मदद करता है आपको व्यापर में तनाव नहीं महसूस होगा इसलिए भगवन को व्यापार का हिस्सेदार बनाओ और मन को एकाग्र करके व्यापार करिए तनाव से दूर हो जायेगे और  सभी व्यापारियों को माउंट आबू में आने का निमंत्रण दिया |  मंच पर बबीता दीदी जी ,मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय मित्तल जी , एसोसिएशन मंत्री  हरिशंकर जी मौजूद रहे |   मंडी   एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय मित्तल जी ने कहा कि ऐसे ही हम व्यापारियों ज्ञान की बहुत आवश्यकता है और हम यही कहना चाहते है कि आगे भी आप हम सभी व्यापारियों को तनाव मुक्त का प्रवचन देते रहे जिससे हम सभी अपने इस बिजी जीवन में सहजता से आगे बढ़ाते रहे इस प्रोग्राम करीब 100 व्यापारियों ने भाग लिया |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments