नरसिंहपुर : युवा सशक्तिकरण चरित्र निर्माण राजयोग शिविर

0
7

त्रिदिवसीय “युवा सशक्तिकरण के लिए चरित्र निर्माण राजयोग शिविर” का आयोजन

नरसिंहपुर, म. प्र.: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के युवा प्रभाग (RERF)के तत्वावधान में ब्र कु विधि बहिन जी के पावन सानिध्य में संप्रेषण गृह नरसिंहपुर में “त्रिदिवसीय युवा सशक्तिकरण के लिए चरित्र निर्माण राजयोग शिविर” का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर ब्र कु विधि बहिन जी ने कहा कि हमें अपनी भावनाओं को अच्छी रखनी चाहिए। सुबह-सुबह उठकर के ईश्वर को याद जरूर करना चाहिए और हमें यहां जो सुबह-सुबह अच्छे विचार मिलते हैं उनको अपने जीवन में लाना चाहिए। 

दीदी ने कहा आत्मा के साथ गुण होते हैं जैसे सुख ,शांति ,प्रेम, पवित्रता ,आनंद, ज्ञान और शक्ति इन सातों गुणों को जीवन में धारण करने से आत्मा सतोप्रधान बन जाएगी । हमारे जीवन से बुराइयां निकल जाएगी और जीवन में अच्छे देवी गुण धारण होंगे। आप एक एक के सकारात्मक परिवर्तन से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन होगा । अतः हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं। सदा अपनी स्मृति में “बी पॉजिटिव” मैं सकारात्मक हूं का बोर्ड लगाकर के रखें इससे वातावरण सकारात्मक बनेगा और आपकी खुशी में वृद्धि होगी। आपस में बहुत-बहुत प्रेम से रहें । यह सारा विश्व हमारा अपना ही परिवार है यह समझ करके व्यवहार करें। इससे कहीं भी रहते आपको हर एक से अपनापन महसूस होगा। इसके लिए रोज ईश्वरीय ज्ञान श्रवण करें और राजयोग ध्यान का अभ्यास करें।

संप्रेषण गृह अधीक्षक भ्राता राजेश सिरसाम जी ने  संस्थान का आभार व्यक्त करके शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो युवा अच्छी राह से भटक गए हैं निश्चित ही इन्हें इस युवा सशक्तिकरण चरित्र निर्माण राजयोग शिविर से अच्छी प्रेरणा मिलेगी और यह बुराइयों को छोड़ कर चरित्र निर्माण कर उन्नति को प्राप्त करेंगे। यही मेरी इन सब के प्रति शुभकामनाएं हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें