प्रशासकों, कार्यपालकों तथा प्रबंधकों एवं अन्यअधिकारियों की अध्यात्मिक सेवा करने हेतु प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्मिकता विषय पर अभियान

0
192

जयपुर-राजापार्क,राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज़ राजापार्क जयपुर एवं प्रशासनिक सेवा प्रभाग के द्वारा 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट के अंतर्गत  प्रशासकों, कार्यपालकों तथा प्रबंधकों एवं अन्यअधिकारियों की अध्यात्मिक सेवा करने हेतु प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्मिकता विषय पर अभियान दिनांक 15 जुलाई 2022 से 17 जुलाई 2022 तक चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यक्रमों की सूची, न्यूज़ तथा फोटोज निम्नलिखित हैं।

1.राजापार्क जयपुर के द्वारा 83 वी बटालियन सीआरपीएफ में प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता विषय पर कार्यक्रम किया गया जिसमें सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रवीण कुमार कमांडेंट सुरेश सिंह एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
2.राजापार्क जयपुर के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के सभी अधिकारीगणों के लिए कार्यक्रम।
3.राजापार्क जयपुर के द्वारा महानिदेशालय कारागार में कार्यक्रम किया गया जिसमें महानिदेशालय के आई.डी.सी मालिनी अग्रवाल एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे साथ ही विभिन्न कारागार के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ कर कार्यक्रम का लाभ लिया।
4.राजापार्क जयपुर के द्वारा कृषि अनुसंधान केन्द्र मे कार्यक्रम किया गया जिसमें कृषि अनुसंधान केंद्र  डायरेक्टर श्रीमान के.बी. शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
5.राजापार्क जयपुर के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर्स एवं स्टाफ के लिए कार्यक्रम।
6.राजापार्क जयपुर के द्वारा भारतीय पोस्ट विभाग मे कार्यक्रम किया गया जिसमें एस.एस.ओ प्रियंका गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
7.राजापार्क जयपुर के द्वारा राजस्थान पुलिस अकैडमी मे कार्यक्रम किया गया जिसमे एडिशनल एसपी भूपेंद्र यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर रेवंत दान एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
8.राजापार्क जयपुर के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय मे किया गया जिसमें उपजिला कलेक्टर एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
9.राजापार्क जयपुर के द्वारा भारतीय संचार निगम लिमिटेड में कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रेसिडेंट आरती गोविल, जी.एम उमेश खींची एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

10. सांगानेर सेवाकेंद्र के द्वारा प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता विषय पर कार्यक्रम किया गया  जिसमें एसडीएम राजेश जी नायक, एंटी करप्शन राजस्थान अध्यक्ष राजेश जी शर्माअधिकारीगण उपस्थित रहे।
 11. राजापार्क जयपुर के द्वारा विद्युत भवन में अधिकारियों  के लिए कार्यक्रम सीएमडी अजीत सक्सेना एवं सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्मिक विषय पर आयोजित अभियान में राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर  एवं जयपुर सब जॉन इंचार्ज बी के पूनम दीदी ने अभियान का कुशल संचालन करते हुए बताया की कुशल प्रशासन करने के लिए हमें अपनी आंतरिक शक्तियों को बढ़ाकर अपनी कमी कमजोरियों को समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि हमारी आंतरिक शक्तियां भरपूर होंगी तभी हम हर परिस्थिति में सामान्य रह सकेंगे एवं सही निर्णय ले पाएंगे।
प्रशासनिक विभाग माउंट आबू हेड क्वार्टर कोऑर्डिनेटर बी के हरीश भाई  ने बताया कि श्रेष्ठ प्रशासक के लिए अपने मन और संकल्प पर नियंत्रण बेहद आवश्यक है और यदि अपना मन ही अपनी नहीं सुने तो अन्य साथी कैसे सुनेंगे अतः मन एवं संकल्पों को नियंत्रित रखने के लिए जीवन में आध्यात्मिकता एवं राजयोग का अभ्यास अति आवश्यक हैसाथ ही ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुरुग्राम से अभियान में मुख्य वक्ता के रूप में बीके हुसैन बहन, बीके विधात्रि बहन एवं बीके पारुल बहन उपस्थित रहे।
 सीनियर राजयोगा टीचर बी के हुसैन बहन ने तनाव प्रबंधन एवं प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए आध्यात्मिकता का महत्व बताया। 
सीनियर राजयोगा टीचर बी के विधात्रि बहन ने बताया कि तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए कारण को निवारण में बदलें एवं अपनी हर परिस्थिति मे अच्छाई को देखें और सकारात्मक अनुभव करें।
बी के पारुल बहन ने विभिन्न विभागों में एक्टिविटी करवाई एवं सभी को मेडिटेशन का अभ्यास करवाया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें