बारडोली: ताजपोर इंजीनियर कॉलेज में सार्वजनिक मुल्यो विषय पर राष्ट्रीय कक्षा की कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई

0
40

बारडोली,गुजरात: ताजपोर इंजीनियर कॉलेज में सार्वजनिक मुल्यो विषय पर राष्ट्रीय कक्षा कीकॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर उदघाटन करते हुए गुजरात के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री श्री प्रफ़ुल्ल भाई पानसेरिया, लतेश भाई, श्री मोहनभाई SVPES ट्रस्ट के सेक्रेटरी, श्री नतवर भाई SVPES ट्रस्ट के वाइस प्रेसिडेंट, पांडियामणि भाई, माउंट आबू, विजयादीदी शाहीबाग अहमदाबाद,रंजनदीदी वलसाड,अरुणा दीदी बारडोली।

फोटो में रहे है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें