मुख पृष्ठराज्यउत्तर प्रदेशहाथरस: ब्रह्माकुमारीज "तपस्याधाम " को एक रात कन्हैया से बात का आयोजक...

हाथरस: ब्रह्माकुमारीज “तपस्याधाम ” को एक रात कन्हैया से बात का आयोजक बनाया गया

हाथरस, उत्तर प्रदेश: 113 वाँ प्रांतीय मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में मेलाध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय द्वारा राहुल पांडे द्वारा ब्रह्माकुमारीज “तपस्याधाम ” को एक रात कन्हैया से बात का आयोजक बनाया गया और कार्यक्रम का संयोजक ब्रह्माकुमारी भावना बहिन के संयोजन में हुआ | इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बहन श्वेता चौधरी, जिला प्रभारी एवं कार्यक्रम निर्देशिका बीके सीता बहिनजी, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ विकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी जी, संयोजिका बीके भाबना बहिन जी सह जिला प्रभारी, प्रमुख समाजसेवी व राजनेता डॉ. अविन शर्मा जी, उपाध्यक्ष सुनील गौतम, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह , माउंट आबू से बीके सुरेश,पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर शर्मा, पूर्व चेयरमेन रजनेश कुशवाह, मई ग्राम प्रधान रनवीर सिँह, तसिंगा ग्राम प्रधान श्यामवीर सिँह, प्रमुख समाजसेवी गौरीशंकर गौतम,नूतन रानी एडीएचो,आदि गणमान्यो ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | 

भजन सम्राट जूनियर लक्खा रामकुमार व अन्य उपर्युक्त वीआईपीज 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments