आगरा उत्तर प्रदेश। वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी म्यूजियम में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की रीजनल टूरिज्म ऑफिसर, दीप्ति वत्स जी थीं।
कार्यक्रम में कई ट्रैवल एजेंट, अधिकारी, टूरिज्म गाइड उपस्थित रहे। मुंबई से नेशनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी कमलेश दीदी ने “वसुदेव कुटुंबकम” के सिद्धांत पर प्रकाश डाला, जो कि आज के वैश्वीकृत युग में महत्वपूर्ण है। इस विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने पर्यटन के माध्यम से एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि
इस आयोजन में कई विशिष्ट अतिथि शामिल रहे, जैसे रुद्रपुर से सूरजमुखी दीदी, शाहगंज से दर्शन दीदी, और पीपल मंडी से ममता दीदी, जिन्होंने मंच का संचालन किया। म्यूजियम की इंचार्ज मधु बहन और माला बहन, संगीता बहन ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक बनाया दिया।
अधिकारियों की सराहना
इस तरह के आयोजनों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलता है, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिकता का भी विकास होता है। आने वाले समय में ऐसे और कार्यक्रमों की अपेक्षा की जा रही है, जो पर्यटन और मानवता के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।
माननीय अधिकारियों ने इस आयोजन की प्रशंसा की और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इसके महत्व पर विचार किया।
फाइव स्टार होटल जेपी पैलेस आगरा में स्टाफ के लिए “Journey with Harmony” विषय पर नेशनल कोऑर्डिनेटर कमलेश दीदी जी ने सेशन किया। जिसमें, मैनेजर्स , स्टाफ ने सहभागिता की। होटल के उपाध्यक्ष, हरि सुकुमार जी ने सभी उपस्थित बहनों को को सम्मानित किया और भविष्य में मिलकर कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
वाइस प्रेसीडेंट हरि सुकुमार जी में कहा कार्यक्रम न केवल पर्यटन के महत्व को दर्शाता है, बल्कि वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत को भी आगे बढ़ाता है, जो कि सभी मानवता के एकजुट होने का प्रतीक है।