डोम्बिवली ,महाराष्ट्र: जैन तेरापंथ के 75 वे, अमृतमहोत्सव निमित ‘अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी ” के ओर से अणुव्रत सप्ताह “1 से 7 अक्टूबर” मनाया जा रहा है | जिसमे मुनि श्री कमलकुमार जी के सानिध्य में “सांप्रदायिक सौहार्द दिवस” 1 अक्टूबर को मनाया गया | जिसमे डोम्बिवली सेवाकेंद्र के प्रभारी आ. शकु दीदी जी को विशेष निमंत्रित किया गया। साथ ही साथ क्रिश्चियन धर्म के फादर सुधीर जी, बौद्ध धर्म के अनुयायी सुबोध चंद्र जी, स्वामी नारायण संस्था से संत हरिचरणजी उपास्थित रहे।
अपने वक्तव्य में आ. शकु दीदी जी ने कहा कि ” हम सभी परमपिता परमात्मा की संतान आपस में भाई – बहन है l सभी भले अलग – अलग धर्म जाति के है पर ईश्वर के बच्चे होने से सभी एक है और एक कहानी के द्वारा ये बताया कि हमारे साथ हमारे श्रेष्ठ कर्म ही जाते हैं, तो कर्मों में मूल्यों को लाने से आपसी मित्रता एकता सौहार्द बना रहता है | “
अन्य सभी वक्ताओं ने भी बहुत ही अच्छे से अपने वक्तव्यों में भारत की संस्कृति में साम्प्रदायिक सौहार्द लाने हेतु क्षमा भावना, प्रेम भावना, सत्यता, शान्ती, सहानुभूति आदि सद्गुणों के विकास से ही धर्म को बल मिलता है इस पर प्रकाश डाला। माननीय मुनिश्री कमलकुमार जी ने ब्रह्माकुमारीज के लिए समय प्रबंधन, संयम, नियम आदि मूल्यों की धारणा की भी भूरि भूरि प्रशंसा की | इस तरह कार्यक्रम बहुत ही शानदार और सराहनीय रहा |