आध्यात्मिक स्वास्थ्य का सुदृढ़ होना वर्तमान युग की आवश्यकता : डॉ. बी के गीता

0
219

भीनमाल,राजस्थान। वर्तमान चुनौतियों एवं समस्याओं से भरे युग में सफल प्रसन्न जीवन जीना है, तो आध्यात्मिक सोच को बढ़ावा देना जरूरी है। यह विचार राजयोग केंद्र के प्रभु वरदान भवन में आयोजित कल्पतरुह प्रोजेक्ट लॉन्चिंग एवं बी के गीता बहन को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर आयोजित सम्मान समारोह में बी के गीता बहन ने कही। ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के प्रभु वरदान भवन में केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के गीता बहन को अमेरिका की साउथ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के द्वारा काउंसलिंग एंड स्पिरिचुअल हेल्थ कैटेगरी में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान किए जाने पर स्थानीय नागरिकों, विभिन्न समाज सेवी संस्थान एवं ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के सदस्यों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।                      

इस अवसर पर बी के गीता बहन ने कल्पतरूह प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कि ब्रह्मकुमारिस के द्वारा 40 लाख पौधे लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया जा रहा है। प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाएं एवं उसे संभाले। बी के गीता बहन के अनेक आयामों में की गई सेवाओं की विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों ने प्रशंसा करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। गत 28 वर्षो से ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र द्वारा सेवाओं के दौरान व्यसन मुक्ति, बाल व्यक्तित्व विकास, ग्राम विकास, युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, निशुल्क मोतियाबिंदु शिविर, शिक्षा में मूल्य सिखाना आदि कार्य प्रमुख है। नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गीता बहिन को नाम के लिए नहीं वरन् उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है । भंडारी ने शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए गीता बहिन एवं ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र के उज्जवल भविष्य की कामना की । मारवाड़ चेतना के सम्पादक कन्हैयालाल खण्डेलवाल ने ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवा में गीता बहिन का सराहनीय योगदान रहा है । कार्यक्रम में संयुक्त व्यापार संघ, भारत विकास परिषद, साई सेवा संस्थान, खेतावत परिवार, नागरिक कल्याण मंच, डॉ. जे. आर. गेवा, दिनेशपुरी गोस्वामी एवं मंजुलता, पांथेडी से वरदसिंह परमार एवं मफरी देवी ( पंचायत समिति सदस्य), श्रीमती प्रतिभा शर्मा, अर्जुन जीनगर, रामसीन से भंवरी बेन वैष्णव, रानीवाड़ा ब्रह्माकुमारी केंद्र से बी. के. सुनीता बहन, बी. के. साधना सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी शाल, नारियल, पुष्पहार, गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर बी. के. गीता बहन को सम्मानित किया। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया । बी. के. साधना ने देश भक्ति गीत एवं नृत्य से समा बांधा । कार्यक्रम को बी. के. संध्या एवं कन्हैयालाल खंडेलवाल ने संचालित किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश खेतावत, नैनाराम चौहान, भरतसिंह राव, , अमृतलाल प्रजापत, देवेन्द्र भंडारी, परसराम कंंसारा अध्यक्ष भारत विकास परिषद्  नैनाराम जी चौहान संरक्षक, भारत विकास परिषद्,ओमप्रकाश जी खेतावत संरक्षक भारत विकास परिषद्,पारसमल जी माली, ,नरपतसिंह जी राव ,एडवोकेट दिनेश खंडेलवाल, आदर्श विद्यामंदिर बालिका की उर्मिला जी खंडेलवाल, महेंद्र जी शर्मा , जोगाराम चौधरी, नरेश जी सुखाडिया,लक्ष्मण जी भजवाड ,कन्हैया लाल खण्डेलवाल, नरेश जी अग्रवाल ,देवेंद्र जी भंडारी ,एडवोकेट हेमलता जैन, महिलामोर्चा बी जे पी, कीर्ति बाजपेई, मिनाक्षी कंवर, डॉक्टर घैवा जी, श्रीमती घेावा जी, श्रीमती ज्योति ,सुमित जी बाहेती,  सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
भीनमाल के उपस्थित के कुछ एनजीओ की लिस्ट: 
1.खेतावत फाइनेंशियल लिमिटेड भीनमाल से ओमप्रकाश जी खेतावत एवम पूर्व पार्षद शारदा देवी जी।2.संयुक्त व्यापार संघ भीनमाल से नरेश जी अग्रवाल, नरेश सुखाडिया, देवेंद्र भंडारी, लक्ष्मण जी भजवाड़, एवम सुमीत बाहेती ।3.भारत विकास परिषद् भीनमाल से नैनाराम जी चौहान, पारस जी माली, अमृत जी प्रजापत एवम साथी।4.श्री साईं सेवा संस्थान, भीनमाल से एडवोकेट दिनेश खंडेलवाल एवम साथी।5. राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से कीर्ति जी बाजपेई एवम मीनाक्षी कंवर जी।6. राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय से मंजुलता गोस्वामी एवम प्रतिभा जी शर्मा।7 बी के सुनीता बहन एवम साधना रानीवाड़ा राजयोग केंद्र। 8. आदर्श विद्या मंदिर बालिका से उर्मिला जी खंडेलवाल। 9. ज्योति जी एवम परिवार10,भवरी बहन वैष्णव, रामसीन11, कमला बहन जोड़वाड़ा12. धोराधाल  से गुलाबी माली एवम गोस्वामी13, जुंजानी से दलाराम चौधरी। 14, डॉक्टर जे आर घेवा, बालाजी हॉस्पिटल भीनमाल15, बी जे पी नेता वरदसिंह जी परमार एवम मफरी देवी पंचायत समिति सदस्य पंथेड़ी।16. एडवोकेट हेमलता जैन बी जे पी महिला मोर्चा। 17 रिको व्यापार मंडल अध्यक्ष जोगाराम जी चौधरी। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें