मुख पृष्ठराज्यमहाराष्ट्रमुंबई,विलेपार्ले: भ्राता निर्वैर भाई साहब जी का निमित्त बीएसईएस एमजी हॉस्पिटल में...

मुंबई,विलेपार्ले: भ्राता निर्वैर भाई साहब जी का निमित्त बीएसईएस एमजी हॉस्पिटल में विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम

मुंबई,-विलेपार्ले,महाराष्ट्र: आदरणीय अव्यक्त वतन वासी भ्राता निर्वैर भाई साहब जी का अलौकिक जीवन हमारे लिए एक आदर्श और प्रेरणामूरत रहा।  उनका व्यवहार हर आत्मा के प्रति सम्मानजनक और स्नेहपूर्ण था।  

ऐसी महान आत्मा के प्रति मुंबई अंधेरी में स्थित ब्रह्मा कुमारिस ग्लोबल हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित बी एस ई एस  एम जी हॉस्पिटल में विशेष श्रद्धांजलि का कार्यक्रम १ अक्टूबर २०२४ को आयोजित किया गया था।  इस कार्यक्रम में बी के योगिनी दीदी, बी के मीरा दीदी, बी के मोहन भाई पटेल, बी के टीचर बहने, वरिष्ठ डॉक्टर्स, नर्सेज, स्टाफ उपस्थित थे। वरिष्ठ दीदियो ने निर्वैर भाई जी के साथ के अनुभव साझा किये। तत्पश्चात भाई साहब के निमित्त बापदादा को भोग अर्पण किया और कार्यक्रम के पश्चात् सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments