बैतूल: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 220000 से भी अधिक लोगों को दिलाई नशा मुक्त होने की शपथ

0
17

बैतूल,( मध्य प्रदेश) : नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के बैतूल सेवाकेंद्र द्वारा विभिन्न संस्थानों में जाकर जागरूकता कार्यक्रमो के माध्यम द्वारा 20000 से भी अधिक लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया और नशा न करने का संकल्प दिलाया गया। भारत सरकार के “सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय” और ब्रह्मकुमारीज संस्थान के बीच हुए MOU (सहमति पत्र) के तहत ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने बैतूल जिले के विभिन्न संगठनों जैसे कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, गांव में, शहरों में, जेल में, विभिन्न अकादमी में जाकर इस अभियान के अंतर्गत नशे से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया, साथ ही राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से आप अपने जीवन को मूल्यनिष्ठ, और नशा मुक्त बनाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं यह संदेश दिया। 

बैतूल सेवा केंद्र संचालीका बी के मंजू दीदी जी ने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग मेडिटेशन को जिसने जीवन में अपनाया वह व्यक्ति सदा सदा के लिए शराब, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, ड्रग्स आदि के नशे से छुटकारा पा लेता है। उन्होंने कहा कि नशे को नशा ही काटता है और ईश्वरीय ज्ञान का नशा सर्व प्रकार के नशे से छुटकारा दिला सकता है। हमारे साथ जुड़ने वाले अनेक भाई ऐसे हैं जो नशे की गिरफ्त में थे वे नशे को पूर्ण रीति से त्याग कर आज समाज में सम्मानित जीवन जी रहे है। ब्रह्मा कुमारीज की निस्वार्थ सेवाओं को देखते हुए भारत सरकार ने भारत को नशा मुक्त बनाने की जिम्मेवारी  ब्रह्माकुमारीज को सौंपी । इस अभियान के तहत हमने अनेक रैलियों के माध्यम से, आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी तथा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सबको नशा मुक्ति का संदेश दिया और हमने इस अभियान के अंतर्गत संपूर्ण बैतूल जिले में लाखों लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। निश्चित ही  “हमारा बैतूल व्यसन मुक्ति बैतूल बनेगा”।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें