मुंबई : श्री रतन टाटा जी को विश्व विद्यालय की ओर से श्रद्धा सुमन समर्पित किये

0
278

मुंबई , महाराष्ट्र। भारत के रतन माननीय,आर्थिक रीति से और सेवा भाव से अनेक लोगों के सहयोगी ऐसे श्री रतन टाटा जी के अंतिम दर्शन मुंबई में सागर के किनारे पर NCPA ऑडिटोरियम के पास रखे गए । ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय गामदेवी सेवाकेंद्र से ब्रह्माकुमारी आशा बहनजी, ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन, परीन बहन और साथ में और भी भाई बहनों ने आदरणीय रतनमोहिनी दादीजी की और से श्रद्धा सुमन समर्पित किये और साथ साथ आत्मा की शांति और श्रेष्ठ गति के लिये भी सभी ने मिलकर के शिवबाबा को याद करके , योगाभ्यास में भी बैठे। बहुत ही लंबी लाईने लगी हुई थी, चारो तरफ से लोग बहुत ही ज़्यादा संख्या में लाइन में अंतिम दर्शन के लिए खड़े रहे। बहुत ही शांति से सब अपने आदर सन्मान से श्रद्धा सुमन समर्पित कर रहे और साथ साथ कई सारी टी वी चैनलों ने भी इंटरव्यू लिए और उस आत्मा के प्रति क्या क्या भावनाए है वो पूछा। काफी सालों से विश्व विद्यालय के साथ आपका संबंध रहा और रक्षा बंधन में भी ब्रह्माकुमारी बहने राखी बांधने जाती थी और बाबा के कार्य में आप सहयोगी भी रहे। ऐसी महान आत्मा को हम सभी की ओर से श्रद्धा सुमन समर्पित किये।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें